भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1,450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,10,374 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3300 हो गया है. आज 1569 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,93,187 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,887 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में गुरूवार को 560 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43,846 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 771 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरूवार को 474 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 38,437 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4638 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में गुरूवार को 375 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 32,924 हो गई है. गुरूवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 524 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरूवार को कुल 278 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 29,357 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3,043 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.