भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच भी सरकार एमएसपी पर लगातार गेहूं खरीद रही है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 6 हजार किसानों से 21.90 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है. प्रदेश सरकार यहां किसानों से 1975 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं खरीद कर रही है.
- किसानों को 1200 करोड़ रुपए का भुकतान
प्रदेश में गेहूं की फसल के लिए सरकार अब तक किसानों को 1200 करोड़ का भुकतान कर चुकी है. जानकारी के अनुसार, इस बार पूरे प्रदेश में 24 लाख किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं, पिछले 5 दिनों में किसानों से 12.09 लाख टन गेहूं खरीदा गया है.
कोरोना कर्फ्यू में भी अवैध शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
- कोरोना नियमों का पालन
किसानों से गेहूं खरीद के वक्त कृषि उपार्जन केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक, जो किसान बिना मास्क लगाकर आएगा, उसकी तौल पर्ची ही नहीं बनेगी और वह अपनी उपज उस समय नहीं बेच पाएगा. साथ ही केंद्र पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा गया है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहने और पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन करें.
- किसानों को गेहूं खरीद के लिए संपर्क
गेहूं बेचने के लिए किसानों को इस बार मैसेज द्वारा संपर्क किया जा रहा है. किसानों को मैसेज के माध्यम से बता दिया जाता है कि उन्हें अपनी फसल लेकर कब, किस समय आना है. यह सुविधा केवल पंजीकरण करने वाले किसानों के लिए ही है.