ETV Bharat / state

भोपाल में बनाए गए 20 कंटेनमेंट एरिया, आवाजाही पर टोटल पाबंदी - रैपिड रिस्पांस टीम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.

20 Containment Areas
20 कंटेनमेंट एरिया
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:59 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 9:01 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार द्वारा भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

20 कंटेनमेंट एरिया

कोरोना अलर्ट: भोपाल में अब 10 नहीं रात 9 बजे से बंद होंगी दुकानें

भोपाल में बने 20 कंटेंनमेंट एरिया

मकान नंबर 42 एनक्लेव, ईदगाह कोठी, ईदगाह हिल्स भोपाल जो थाना शाहजहानाबाद के अंतर्गत आती है

  • 404 पारश हाइट के मकान नंबर
  • संत नगर अशोका गार्डन
  • मकान नंबर 1 से 20 तक शंकर गार्डन क्वीन मैरी स्कूल के पास अयोध्या बायपास रोड
  • 19 स्टाफ क्वार्टर्स, अवंतिका परिसर
  • आरबीआई कॉलोनी
  • बगीरा अपार्टमेंट
  • शाहपुरा
  • भरत नगर
  • रचना नगर
  • एलआईसी साकेत नगर
  • कमला नगर थाने के अंतर्गत गीतांजलि कंपलेक्स
  • 105-106 नेहरू नगर भोपाल
  • रातीबड़ थाना- ईशा नगर दुर्गा मंदिर के पीछे नीलबड़
  • बैरसिया थाना- हरसिद्धि कॉलोनी
  • होलीपुरा बेरसिया, वार्ड नम्बर 9
  • EWS - सुभाष नगर
  • 22 ओल्ड ,सुभाष नगर, अभिरुचि परिसर
  • प्रोफेसर कॉलोनी
  • काशीपुरा जुमेरात ई गेट

भोपाल। राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार द्वारा भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

20 कंटेनमेंट एरिया

कोरोना अलर्ट: भोपाल में अब 10 नहीं रात 9 बजे से बंद होंगी दुकानें

भोपाल में बने 20 कंटेंनमेंट एरिया

मकान नंबर 42 एनक्लेव, ईदगाह कोठी, ईदगाह हिल्स भोपाल जो थाना शाहजहानाबाद के अंतर्गत आती है

  • 404 पारश हाइट के मकान नंबर
  • संत नगर अशोका गार्डन
  • मकान नंबर 1 से 20 तक शंकर गार्डन क्वीन मैरी स्कूल के पास अयोध्या बायपास रोड
  • 19 स्टाफ क्वार्टर्स, अवंतिका परिसर
  • आरबीआई कॉलोनी
  • बगीरा अपार्टमेंट
  • शाहपुरा
  • भरत नगर
  • रचना नगर
  • एलआईसी साकेत नगर
  • कमला नगर थाने के अंतर्गत गीतांजलि कंपलेक्स
  • 105-106 नेहरू नगर भोपाल
  • रातीबड़ थाना- ईशा नगर दुर्गा मंदिर के पीछे नीलबड़
  • बैरसिया थाना- हरसिद्धि कॉलोनी
  • होलीपुरा बेरसिया, वार्ड नम्बर 9
  • EWS - सुभाष नगर
  • 22 ओल्ड ,सुभाष नगर, अभिरुचि परिसर
  • प्रोफेसर कॉलोनी
  • काशीपुरा जुमेरात ई गेट
Last Updated : Mar 28, 2021, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.