ETV Bharat / state

2 लाख 82 हजार सड़क,1.15 लाख ट्रेन से मध्यप्रदेश में पहुंचे मजदूर

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण मजदूरों का अपने घर पहुंचना जारी है, मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम ने प्रदेश में मजदूरों आने की संख्या के बारे में जानकारी दी है.

Laborers on their way home
पैदल अपने घर जाते मजदूर
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:50 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. काम नहीं मिलने के कारण ये मजदूर एक राज्य से दूसरे पैदल ही अपने घर को निकल रहे हैं. अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक देश भर से 3 लाख 97 हजार श्रमिक मध्यप्रदेश में वापस आ चुके हैं, इनमें से 2 लाख 82 हजार सड़क और एक लाख 15 हजार ट्रेन से पहुंचे हैं.

Laborers on their way home
पैदल अपने घर जाते मजदूर

केशरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक श्रमिकों को लेकर 88 ट्रेन मध्यप्रदेश आ चुकी हैं, इनमें से आंध्रप्रदेश से एक, दिल्ली से एक, गोवा से दो, गुजरात से 25, हरियाणा से 13, कर्नाटक से दो, केरल से दो, महाराष्ट्र से 29, पंजाब से 3, तमिलनाडु से एक, तेलंगाना से 6 और तीन इंटरस्टेट ट्रेन आ चुकी हैं. दिनांक 18 मई को 4 ट्रेन आएंगी. सिंगरौली, अनूपपुर, रीवा और सतना के इंदौर और भोपाल में फंसे विद्यार्थी भी अपने घर पहुंच गए हैं.

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. काम नहीं मिलने के कारण ये मजदूर एक राज्य से दूसरे पैदल ही अपने घर को निकल रहे हैं. अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक देश भर से 3 लाख 97 हजार श्रमिक मध्यप्रदेश में वापस आ चुके हैं, इनमें से 2 लाख 82 हजार सड़क और एक लाख 15 हजार ट्रेन से पहुंचे हैं.

Laborers on their way home
पैदल अपने घर जाते मजदूर

केशरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक श्रमिकों को लेकर 88 ट्रेन मध्यप्रदेश आ चुकी हैं, इनमें से आंध्रप्रदेश से एक, दिल्ली से एक, गोवा से दो, गुजरात से 25, हरियाणा से 13, कर्नाटक से दो, केरल से दो, महाराष्ट्र से 29, पंजाब से 3, तमिलनाडु से एक, तेलंगाना से 6 और तीन इंटरस्टेट ट्रेन आ चुकी हैं. दिनांक 18 मई को 4 ट्रेन आएंगी. सिंगरौली, अनूपपुर, रीवा और सतना के इंदौर और भोपाल में फंसे विद्यार्थी भी अपने घर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.