भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और इसको लेकर व्यवस्था बनाने के लिए 19 IAS अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है. इन 19 अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें कामों में जुट गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य शासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है. इन सभी समूहों में कोआर्डिनेशन बनाने के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोबल को मुख्य समन्वयक बनाया गया है.
प्रदेश में 20 दिनों के बंद के बाद कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की जानकारी से लेकर जागरूकता और जरूरतमंदों तक सामान की आपूर्ति के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग सेवाओं के 20 अधिकारी भी अटैच किए गए हैं. इस तरह कुल 39 अफसरों की टीम को 6 टीमों में बांटा गया है.
यह टीमें मेडिकल ट्रीटमेंट और हॉस्पिटल मैनेजमेंट, स्टेट कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम, आवश्यक सेवाएं और राज्य स्तर पर समन्वय, सूचना संपर्क एवं प्रचार-प्रसार और मानव संसाधन प्रबंधन का काम करेंगे. इन अधिकारियों में प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, संचालक एस धनराजू, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं विजय कुमार और संयुक्त नियंत्रक डीके नागेंद्र को दवाई उपकरण और लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं प्रमुख सचिव संजय शुक्ला स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत बरबड़े, अपर मिशन संचालक सलोनी सीडाना, छवि भारद्वाज बीडीए सीईओ अंजू पवन भदौरिया संचालक चिकित्सा शिक्षा अल्का श्रीवास्तव, अपर संचालक स्वास्थ्य वीणा सिन्हा और तकनीकी सलाहकार डॉक्टर लोकेंद्र दवे को मेडिकल ट्रीटमेंट और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बी चंद्रशेखर, एमडी एमपीएसआईडीसी नंद कुमार, एमपी मार्कफेड स्वाति मीणा नायक, संचालक सीएम हेल्पलाइन भूपेंद्र सिंह परस्ते को स्टेट कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम की जिम्मेवारी सौंपी गई है. अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आईपीसी केसरी, प्रमुख सचिव उद्योग राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव एमएसएमई मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आवास संजय दुबे, प्रमुख सचिव खाद्य शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ पल्लवी जैन गोविल, स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर और तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव को आवश्यक सेवाएं एवं राज्य स्तर पर समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इधर जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि, अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सपना एम लोवंशी को सूचना संपर्क एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी सौंपी गई है. प्रशासन अकादमी में ओएसडी रूही खान, अपर संचालक लता शरणागत डॉक्टर अर्चना मिश्रा, डॉक्टर बीडी खरे को मानव संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लिहाजा कोरोना वायरस से बुधवार को मध्यप्रदेश में पहली मौत हो गई है. इलाज के दौरान इंदौर में 60 साल के एक शख्स ने दम तोड़ा है.