भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में रविवार को 891 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,77,359 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,028 हो गया है. आज 688 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,66,403 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7,928 मरीज एक्टिव हैं.
![Corona cases in Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9479957_thumbn4.jpg)
इंदौर में रविवार को 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34,617 हो गई है. इंदौर में रविवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 694 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि आज इंदौर में 110 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 32,218 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1705 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
![Corona cases in Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9479957_thumbn.jpg)
राजधानी भोपाल में रविवार को 215 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 26,108 हो गई है. रविवार को एक मरीज की मौत हुई है. राजधानी में रविवार तक 489 मरीजों ने जान गंवाई. रविवार को 176 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जिसके बाद भोपाल में अब तक 24,025 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,594 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.