मॉनसून सत्र का तीसरा दिन
- संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सत्र के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर संसद को संबोधित किया था. एक अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से जुड़े अन्य नियमों का पालन करने के इंतजाम किए गए हैं. सत्र के पहले दिन 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.मॉनसून सत्र का तीसरा दिन
एमपी में गरीब कल्याण सप्ताह की शुरूआत
- मध्यप्रदेश में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब कल्याण सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इस मौके पर जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि गरीब कल्याण सप्ताह 16 से 23 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इन आठों दिनों में राज्य और जिला पर जन कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोग जुड़ेंगे.एमपी में गरीब कल्याण सप्ताह की शुरूआत
एमपी में राशन वितरण की शुरुआत
- मध्य प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के 37 लाख नए हितग्राहियों को 16 सितंबर यानी आज से राशन वितरण की शुरुआत होगी. इसके लिए प्रदेश में अन्न उत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समन्वय भवन भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करेंगे. हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे. एमपी में राशन वितरण की शुरुआत
यात्रियों के लिए खुशखबरी
- राजधानी भोपाल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भोपाल से भोपाल-कोलकत्ता और भोपाल-लखनऊ के बीच उड़ान शुरु होने जा रही है.16 सितंबर से शुरू होने जा रही इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट की बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिला है. कोलकाता फ्लाइट रोज रहेगी, जबकि लखनऊ फ्लाइट बुध, शुक्र व सोम को रहेगी. यात्रियों के लिए खुशखबरी
एमपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
- बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल आदि हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. स्कायमेट वेदर के अनुसार मध्य प्रदेश पर इस सिस्टम का असर आज से दिखेगा और 18 सितंबर तक जारी रहेगा, जबकि गुजरात में भी 16 से 18 सितंबर के बीच व्यापक वर्षा होने की संभावना है.एमपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
चिराग पासवान ने बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक
- लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. दिल्ली में होने वाली बैठक में बिहार की राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में उन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिन पर 7 सितंबर को बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई थी. माना जा रहा है कि चिराग पासवान अपने सभी सांसदों को उस बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताएंगे.चिराग पासवान ने बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक
बंगाल में केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का विरोध
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में किसानों के साथ हैं. तृणमूल कांग्रेस किसानों के साथ केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आज प्रदर्शन करेगी.बंगाल में केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का विरोध
राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आज
- राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है. इसके लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर को जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा का आयोजन कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आज
छत्तीसगढ़ में हर्ड इम्युनिटी सर्वे शुरू
- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में आज से केंद्र की टीम हर्ड इम्युनिटी सर्वे शुरू कर देगी. 20 सितंबर से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. रायपुर समेत दस जिलों में सर्वे किया जाएगा. जिसमें रैंडम सैंपलिंग के जरिए हर्ड इम्युनिटी की जांच की जाएगी. स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं. छत्तीसगढ़ में हर्ड इम्युनिटी सर्वे शुरू
हर नागरिक के लिए खुली हिमाचल प्रदेश की सीमाएं
- कोरोना महामारी के बीच 181 दिन के लंबे अंतराल के बाद आज से हिमाचल प्रदेश की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल जाएंगी. प्रदेश में आने के लिए किसी भी व्यक्ति को अब कोविड 19 ई-पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण नहीं करवाना होगा. पर्यटकों को न कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी और न होटलों में एडवांस बुकिंग करवानी होगी. बाहर से आने वाले क्वारंटीन भी नहीं होंगे. मंगलवार को जयराम कैबिनेट की बैठक में यह बहुप्रतीक्षित फैसला लिया गया था.हर नागरिक के लिए खुली हिमाचल प्रदेश की सीमाएं