भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश भर में आज नए 146 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1310 हो गई है. मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 69 मरीजों की मौत हुई है. इन मरीजों में 37 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 68 लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में आज 135 नए मामले आए है. इसके साथ ही इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 842 हो गई है, जहां 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं जिले भर में 155 कंटेनमेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
भोपाल में आज एक नया मामले सामने आया है, जिसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 197 हो गई है. भोपाल में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं उज्जैन की बात करें तो यहां आज एक ही नया मामला आया है, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. उज्जैन में 5 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.