भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2090 हो गई है, जबकि अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है और 302 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1650 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 35 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 617 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
इंदौर में कोरोना का तंड़व
इंदौर में आज 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1176 हो गई है. इंदौर में 57 मरीजों की मौत हुई है और 107 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 986 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और 26 मरीज गंभीर हैं. जिले में 198 कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.
भोपाल में कोरोना का कहर
भोपाल में आज दिन भर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 415 हो गई है. भोपाल में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 298 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. वहीं 26 मरीज गंभीर बताए जा रहे हैं. भोपाल में 257 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
जबलपुर में कोरोना की रफ्तार तेज
जबलपुर में आज दिन भर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही जिले भर में कुल संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है. जबलपुर में अब तक एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 35 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. जबलपुर में 7 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
उज्जैन में दो मरीजों की मौत
उज्जैन में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दो मरीजों की आज मौत हुई है. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है. यहां अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 79 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. उज्जैन में 21 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.