भोपाल। राजधानी में सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप का आज आखिरी दिन था. प्रतियोगिता में 14 नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड बने, जिसमें से 10 पुरुष वर्ग जबकि 4 रिकॉर्ड महिला वर्ग ने बनाए. चैंपियनशिप के अंतिम दिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों को पुरस्कृत भी किया गया.
पुरुष वर्ग में कर्नाटक के श्री हरि नटराज 4 स्वर्ण और 3 नए नेशनल रेकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर बने. वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की शिवानी कटारिया 2 स्वर्ण,1 रजत और 1 नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर चुनी गईं.
स्विमिंग टीम चैंपियनशिप
स्विमिंग टीम चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में 138 पॉइंट्स के साथ कर्नाटक चैंपियन बना, जबकि एसएससीबी की टीम रनर अप रही. वहीं महिला वर्ग में 129 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र चैंपियन बना और कर्नाटक की टीम रनर अप रही.
ड्राइविंग टीम चैम्पियन
ड्राइविंग टीम चैम्पियन पुरुष वर्ग में एसएसएससीबी की टीम 30 पॉइंट के साथ विजेता रही, जबकि आरएसपीबी की टीम रनर अप रही. वहीं महिला वर्ग में आरएसपीबी टीम चैम्पियन और मध्य प्रदेश की टीम रनरअप रही.
वाटर पोलो में कौन बना चैंपियन
वाटर पोलो के पुरुष वर्ग में एसएससीबी की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और केरल की टीम तीसरे नंबर पर रही. वहीं कर्नाटक ने ओवर ऑल इन स्विमिंग की ट्रॉफी जीती.
800 मी फ्रीस्टाइल में ऋचा पहले नंबर पर काबिज
महिला वर्ग की 800 मी फ्रीस्टाइल में पुलिस सर्विसेज की ऋचा मिश्रा पहले, कर्नाटक की खुशी दिनेश दूसरे और दिल्ली की भव्या तीसरे नम्बर पर रहीं. जबकि पुरुष वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र पहले, एसएससीबी के आनंद दूसरे और महाराष्ट्र के आरोन तीसरे नम्बर पर रहे.
100 मी ब्रेस्टस्टॉक रेस का लेखा-जोखा
महिला वर्ग की 100 मी ब्रेस्टस्टॉक रेस में महाराष्ट्र की करीना पहले, कर्नाटक की सलोनी दूसरे और पंजाब की चाहत अरोरा तीसरे नंबर पर रहीं. वहीं पुरुष वर्ग की 100 मी ब्रेस्टस्ट्रोक में कर्नाटक के लिखित एस पी पहले, तमिलनाडु के धनुष दूसरे और आरएसपीबी के एम. लोहित तीसरे नंबर पर रहे.
100 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक का दबदबा
महिला वर्ग की 100 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक की रिद्धिमा ने स्वर्ण, कर्नाटक की सुवाणा ने रजत और बंगाल की सौब्रिति ने कांस्य पदक जीता. जबकि पुरुष वर्ग की 100 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्रीहरि ने स्वर्ण, एसएससीबी के मधु ने रजत और कर्नाटक के रक्षित ने कांस्य जीता.
200 मी बटर फ्लाई में अपेक्षा ने मारी बाजी
महिला वर्ग की 200 मी बटर फ्लाई में महाराष्ट्र की अपेक्षा पहले, कर्नाटक की अन्वेषा दूसरे और तमिलनाडु की शक्ति बी तीसरे नम्बर पर रहीं. जबकि पुरुष वर्ग की 200 मीटर बटरफ्लाई में पुलिस सर्विसेज से साजन प्रकाश ने स्वर्ण, आरएसपीबी के सुप्रिय मंडल ने रजत और कर्नाटक के तानिष ने कांस्य जीता.
100 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में केनिशा नंबर वन
आखरी रेस महिला वर्ग की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र की केनिशा गुप्ता पहले ,हरियाणा की शिवानी दूसरे और महाराष्ट्र की साध्वी तीसरे नम्बर पर रहीं.