भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 791670 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में सोमवार को 455485 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
सोमवार को 29 संक्रमित हुए स्वस्थ
सोमवार को प्रदेश में 29 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 74759 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 10512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं, सोमवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 455485 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इंदौर में 26136 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 25636450 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.