भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शनिवार से शुरू हो रही आरक्षक (mp vyapam exam 2022) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लगभग 6000 पदों के लिए परीक्षा में चयन के लिए परीक्षा देनी है. पहले परीक्षा 4000 पदों के लिए आयोजित की जा रही थी. इसमें 3862 पद जीडी आरक्षकों के लिए और 138 पद रेडियो आरक्षकों के लिए थे, जिन्हें अब बढ़ा दिया गया है.
12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा
व्यापमं शनिवार से 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा (mp vyapam exam date) लेगा. यह परीक्षा 17 फरवरी तक आयोजित होंगी. इसके लिये पूरे प्रदेश में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अकेले राजधानी में 16 परीक्षा केंद्रों पर 2,45,000 उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा आयोजित होने से पूर्व कि गृह विभाग ने इसमें 2000 पदों की बढ़ोतरी कर दी है.
NEET PG Counselling : SC का फैसला, OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण का लाभ
इसमें से 59,000 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो कि जीडी आरक्षक (mp vyapam exam vacancy) और रेडियो आरक्षक दोनों की नौकरी के लिए दो-दो पेपर देंगे.