भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new mutant Omicron) के सामने आने के बाद तीसरी लहर की आशंकाएं और गहरी होती जा रही हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़े इस बात का पुख्ता सबुत बन रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज मिले और 27 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं.
आज 4,90,909 लोगों को लगी वैक्सीन
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल (MP Corona Update) में मिल रहे हैं. यहां कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को भोपाल में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हालांकि इंदौर में यह संख्या एक ही रही, लेकिन ठीक इसके उलट रविवार को इंदौर में 10 मरीज मिले थे. वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 119 है और आज 4,90,909 लोगों को वैक्सीन लगी है.
प्रदेश में कहां ज्यादा बढ़ रहे मामले
राज्य में सबसे ज्यादा मामले इंदौर और राजधानी भोपाल से ही आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में भोपाल (corona case in bhopal) में 41 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इंदौर में 49 (corona case in indore) नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं अन्य जिलों रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल और दमोह में एक से लेकर चार मरीज तक संक्रमित मिले. इसमें रायसेन जिला टॉप पर रहा, जहां इंदौर और भापोल के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले.
नए म्यूटेंट ने बढ़ाई चिंता
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या केाविड-19 का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन', डेल्टा स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है. इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि ओमीक्रोन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं. इसे बी.1.1.1.529 के नाम से जाना जाता है. वायरस के नये स्वरूप को ओमीक्रॉन (New variant omicron) नाम दिया गया है
दक्षिण अफ्रीका में हुई नए वैरिएंट की पहचान
इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई. यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में फैल गया है. यहां पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग भी इससे संक्रमित हो गए हैं. बोत्सवाना में चार और दक्षिण अफ्रीका में 100 से अधिक मामलों को इस नए वायरस से जोड़कर देखा गया है. इसे 'बोत्सवाना वेरिएंट' भी कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह 30 तरह से उत्परिवर्तित वायरस है.