ETV Bharat / state

भोपाल स्टेडियम में जल्द तैयार होगा 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर - भोपाल में कोविड केयर सेंटर

राजधानी में जल्द ही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर बनने जा रहा है. यह सेंटर सात दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर में लगभग एक हजार बेडों की व्यवस्था होगी.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:12 PM IST

भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में बड़े कोविड सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इंदौर में राधा स्वामी सत्संग के बाद भोपाल में भी 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह सेंटर शहर की मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनने जा रहा है. जल्द ही गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 2000 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

सात दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे बेड.

सेंटर में होगी ऑक्सीजन की व्यवस्था
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर का निर्माण प्रदेश बीजेपी और भोपाल शहर इकाई संस्थाओं के सहयोग से मिलकर तैयार करा रही है. यह सेंटर अगले सात दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. सेंटर में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जाएगी. सेंटर पर 35 से 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट मिल जाए. यहां डॉक्टरों का एक पैनल भी तैयार किया जा रहा है. सेंटर में मरीजों को सरकारी दवा के साथ आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा और योग कराया जाएगा. भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के साथ टेलीविजन के जरिए रामायण और धार्मिक कथाओं का प्रसारण होगा. लगातार गायत्री मंत्र का उच्चारण होगा और आध्यात्मिक माहौल दिया जाएगा.

ट्रेन कोच को बनाया कोविड केयर सेंटर, जानें क्या है खास ?

भोपाल में तैयार हो रहे 5000 बेड के कोविड सेंटर
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉस्पिटल में बेड के साथ ही कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिछले दिनों सागर ग्रुप द्वारा 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसके बाद ही जल्दी गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सहयोग से क्षेत्र में 2000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक जल्द ही भोपाल में कोविड केयर में 5000 बेड की व्यवस्था की जाएगी.

भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में बड़े कोविड सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इंदौर में राधा स्वामी सत्संग के बाद भोपाल में भी 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह सेंटर शहर की मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनने जा रहा है. जल्द ही गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 2000 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

सात दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे बेड.

सेंटर में होगी ऑक्सीजन की व्यवस्था
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर का निर्माण प्रदेश बीजेपी और भोपाल शहर इकाई संस्थाओं के सहयोग से मिलकर तैयार करा रही है. यह सेंटर अगले सात दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. सेंटर में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जाएगी. सेंटर पर 35 से 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट मिल जाए. यहां डॉक्टरों का एक पैनल भी तैयार किया जा रहा है. सेंटर में मरीजों को सरकारी दवा के साथ आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा और योग कराया जाएगा. भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के साथ टेलीविजन के जरिए रामायण और धार्मिक कथाओं का प्रसारण होगा. लगातार गायत्री मंत्र का उच्चारण होगा और आध्यात्मिक माहौल दिया जाएगा.

ट्रेन कोच को बनाया कोविड केयर सेंटर, जानें क्या है खास ?

भोपाल में तैयार हो रहे 5000 बेड के कोविड सेंटर
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉस्पिटल में बेड के साथ ही कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिछले दिनों सागर ग्रुप द्वारा 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इसके बाद ही जल्दी गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सहयोग से क्षेत्र में 2000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक जल्द ही भोपाल में कोविड केयर में 5000 बेड की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.