ETV Bharat / state

जीवन शक्ति योजना: 10 हजार महिलाओं ने कराया पंजीयन, साढ़े 9 लाख मास्क तैयार - Women get employment

मध्यप्रदेश की महिलाओं को सरकार ने जीवन शक्ति योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया है. जिसमें अब तक 10 हजार महिला उद्यमियों ने पंजीयन कराया है. साथ ही करीब साढ़े 9 लाख मास्क का निर्माण किया जा चुका है.

10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
साढ़े 9 लाख मास्क तैयार
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:38 AM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी लॉक डाउन एक बार फिर से बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज लगतार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कई जिले अभी भी रेड जोन में बने हुए हैं. लॉक डाउन-4 की अवधि में प्रदेश सरकार ने महिलाओं उद्यमियों को रोजगार देने के उद्देश्य शुरू की गई जीवन शक्ति योजना को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी भी लगातार प्रदेशभर के कई जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं इस योजना से जुड़ रही हैं. ये महिलाएं प्रदेश सरकार के निर्देश पर कपड़े के मास्क बना रही हैं.

10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
मास्क तैयार करती महिलाओं का समूह
जीवन शक्ति योजना में अब तक 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है. इनके द्वारा 9 लाख 36 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैं. वहीं अभी तक 2 लाख 21 हजार 649 मास्क बेचे जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है. महिला उद्यमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख कपड़े के मास्क बनाने के आर्डर दिये गए हैं. जिसमें अभी तक 8 लाख 65 हजार 609 मास्क के लिए 95 लाख 21 हजार 699 रुपये का भुगतान महिलाओं के खाते में किया जा चुका है. इन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान किया जाता है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नागरिकों को कम कीमत में मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जीवन शक्ति योजना शुरू की है. इससे शहरी महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. जीवन शक्ति पोर्टल में शहरों की उद्यमी महिला पंजीयन करवाकर मास्क का निर्माण प्रारंभ कर सकती हैं. महिलाएं मास्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिला स्तर पर खरीदें जा रहे हैं.
10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
योजना के तहत मास्क तैयार करती महिलाएं
इन जिलों को मिले इतने ऑर्डरजीवन शक्ति योजना में इंदौर जिले को एक लाख 65 हजार 480, भोपाल जिले को एक लाख 25 हजार 600, गुना जिले को एक लाख 7 हजार 600, जबलपुर जिले को 99 हजार 800, सतना जिले को 83 हजार, सागर जिले को 82 हजार, ग्वालियर जिले को 80 हजार 600, छतरपुर जिले को 58 हजार 200, उज्जैन जिले को 56 हजार 400, राजगढ़ जिले को 53 हजार, नीमच जिले को 46 हजार, रायसेन जिले को 45 हजार 600, सीहोर जिले को 45 हजार, रतलाम जिले को 44 हजार 400, टीकमगढ़ जिले को 44 हजार 400, विदिशा जिले को 42 हजार 800, रीवा जिले को 41 हजार 400, होशंगाबाद जिले को 41 हजार 200, शिवपुरी जिले को 39 हजार 400, खंडवा जिले को 36 हजार 400, छिन्दवाड़ा जिले को 35 हजार, मंदसौर जिले को 34 हजार 600, खरगोन जिले को 34 हजार 400, धार जिले को 33 हजार 800, सिवनी जिले को 33 हजार 200, नरसिंहपुर जिले को 30 हजार, दमोह जिले को 29 हजार 400, देवास जिले को 28 हजार 400, मुरैना जिले को 28 हजार 200, भिण्ड जिले को 28 हजार, अशोकनगर जिले को 27 हजार 600, बड़वानी जिले को 27 हजार, दतिया जिले को 25 हजार 400, बुरहानपुर जिले को 23 हजार 800, शहडोल जिले को 22 हजार 200, बैतूल जिले को 22 हजार, मंडला जिले को 18 हजार 200, शाजापुर जिले को 18 हजार, श्योपुर जिले को 18 हजार, उमरिया जिले को 18 हजार, सिंगरौली जिले को 17 हजार 200, कटनी जिले को 17 हजार, सीधी जिले को 14 हजार 600, बालाघाट जिले को 14 हजार 400, हरदा जिले को 11 हजार 800, डिंडोरी जिले को 11 हजार 400, आगरमालवा जिले को 10 हजार 200, अनूपपुर जिले को 10 हजार, झाबुआ जिले को 8 हजार, अलीराजपुर जिले को 7 हजार 400 और पन्ना जिले को 7 हजार मास्क बनवाने का आर्डर दिया गया है.
10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
महिलाओं ने साढ़े 9 लाख मास्क किए तैयार

भोपाल। प्रदेश में जारी लॉक डाउन एक बार फिर से बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अभी कोरोना पॉजिटिव मरीज लगतार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कई जिले अभी भी रेड जोन में बने हुए हैं. लॉक डाउन-4 की अवधि में प्रदेश सरकार ने महिलाओं उद्यमियों को रोजगार देने के उद्देश्य शुरू की गई जीवन शक्ति योजना को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी भी लगातार प्रदेशभर के कई जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं इस योजना से जुड़ रही हैं. ये महिलाएं प्रदेश सरकार के निर्देश पर कपड़े के मास्क बना रही हैं.

10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
मास्क तैयार करती महिलाओं का समूह
जीवन शक्ति योजना में अब तक 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है. इनके द्वारा 9 लाख 36 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैं. वहीं अभी तक 2 लाख 21 हजार 649 मास्क बेचे जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है. महिला उद्यमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख कपड़े के मास्क बनाने के आर्डर दिये गए हैं. जिसमें अभी तक 8 लाख 65 हजार 609 मास्क के लिए 95 लाख 21 हजार 699 रुपये का भुगतान महिलाओं के खाते में किया जा चुका है. इन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान किया जाता है. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नागरिकों को कम कीमत में मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जीवन शक्ति योजना शुरू की है. इससे शहरी महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. जीवन शक्ति पोर्टल में शहरों की उद्यमी महिला पंजीयन करवाकर मास्क का निर्माण प्रारंभ कर सकती हैं. महिलाएं मास्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिला स्तर पर खरीदें जा रहे हैं.
10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
योजना के तहत मास्क तैयार करती महिलाएं
इन जिलों को मिले इतने ऑर्डरजीवन शक्ति योजना में इंदौर जिले को एक लाख 65 हजार 480, भोपाल जिले को एक लाख 25 हजार 600, गुना जिले को एक लाख 7 हजार 600, जबलपुर जिले को 99 हजार 800, सतना जिले को 83 हजार, सागर जिले को 82 हजार, ग्वालियर जिले को 80 हजार 600, छतरपुर जिले को 58 हजार 200, उज्जैन जिले को 56 हजार 400, राजगढ़ जिले को 53 हजार, नीमच जिले को 46 हजार, रायसेन जिले को 45 हजार 600, सीहोर जिले को 45 हजार, रतलाम जिले को 44 हजार 400, टीकमगढ़ जिले को 44 हजार 400, विदिशा जिले को 42 हजार 800, रीवा जिले को 41 हजार 400, होशंगाबाद जिले को 41 हजार 200, शिवपुरी जिले को 39 हजार 400, खंडवा जिले को 36 हजार 400, छिन्दवाड़ा जिले को 35 हजार, मंदसौर जिले को 34 हजार 600, खरगोन जिले को 34 हजार 400, धार जिले को 33 हजार 800, सिवनी जिले को 33 हजार 200, नरसिंहपुर जिले को 30 हजार, दमोह जिले को 29 हजार 400, देवास जिले को 28 हजार 400, मुरैना जिले को 28 हजार 200, भिण्ड जिले को 28 हजार, अशोकनगर जिले को 27 हजार 600, बड़वानी जिले को 27 हजार, दतिया जिले को 25 हजार 400, बुरहानपुर जिले को 23 हजार 800, शहडोल जिले को 22 हजार 200, बैतूल जिले को 22 हजार, मंडला जिले को 18 हजार 200, शाजापुर जिले को 18 हजार, श्योपुर जिले को 18 हजार, उमरिया जिले को 18 हजार, सिंगरौली जिले को 17 हजार 200, कटनी जिले को 17 हजार, सीधी जिले को 14 हजार 600, बालाघाट जिले को 14 हजार 400, हरदा जिले को 11 हजार 800, डिंडोरी जिले को 11 हजार 400, आगरमालवा जिले को 10 हजार 200, अनूपपुर जिले को 10 हजार, झाबुआ जिले को 8 हजार, अलीराजपुर जिले को 7 हजार 400 और पन्ना जिले को 7 हजार मास्क बनवाने का आर्डर दिया गया है.
10 thousand women registered under Jeevan Shakti Yojana
महिलाओं ने साढ़े 9 लाख मास्क किए तैयार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.