भिंड। राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर युवाओं ने साइकिल रैली निकाली और अपना उत्साह जाहिर किया. युवाओं में राम भक्ति का अलग ही उत्साह देखने को मिला, श्रीराम के जयकारों के साथ युवा पूरे शहर में साइकिल से निकले और लोगों से रात में घरों में दीप प्रज्वलित करने की अपील की.
आज राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही भारत में इतिहास लिखा जा रहा है. राम भक्तों के लिए आज एक ऐतिहासिक और भावुक दिन है, इस अवसर पर भिंड में युवाओं ने साइकिल रैली निकाली. इस रैली की शुरुआत अटेर रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से की गई और शहर भर में श्रीराम के जयकारे लगाते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर समाप्त की गई.
युवाओं का कहना है कि आज का दिन शुभ है, इसलिए वे लोगों को प्रेरित करने के लिए रैली निकल रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि आज रात सभी अपने घरों में दीप जलाकर शहर को जगमगाएं, जिस तरह वनवास के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे थे तो लोगों ने दीप जलाकर दीवाली मनाई थी, वैसे ही आज भी राम वापस आये हैं और सभी दीप जलाकर इस पल को यादगार बनाएं. इस रैली में युवाओं के साथ-साथ श्रीराम के नन्हे भक्तों ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया.