भिंड। भिडं जिले के ग्राम शनीचरा घाटी में रहने वाले अजय सिंह गुर्जर ने व्यापमं भर्ती परीक्षा 2012 पास कर पुलिस आरक्षक की नियुक्ति ली थी, लेकिन ताज़ा जानकारी में इस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है. जिसका खुलासा अचानक गोहद थाना पहुँची एसटीएफ़ की कार्रवाई से हुआ. आरोपी आरक्षक अजय सिंह गुर्जर इन दिनों भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ है. भोपाल से आयी एसटीएफ़ टीम ने आरक्षक को ड्यूटी के दौरान ही गिरफ़्तार कर लिया और अपने साथ पकड़ कर भोपाल ले गयी.
![Youth recruited from Vyapam scam arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-arakshak-stf-dry-pkg-7206787_03062022225358_0306f_1654277038_9.jpeg)
आरोपी ने भर्ती परीक्षा में किया था फ़र्ज़ीवाड़ा : सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला है कि आरोपी अजय सिंह गुर्जर ने 2012 व्यापमं द्वारा आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान खुद लिखित परीक्षा देने के बजाय एक सिल्वर बैठाकर परीक्षा पास की थी. जिसके बाद उसकी नियुक्ति पुलिस आरक्षक के पद पर हो गयी थी. इन दिनों वह भिंड ज़िले के गोहद चौराहा थाना में कार्यरत था. बताया जा रहा है की आरोपी के ख़िलाफ़ कुछ दिन पहले ही शिकायत की गयी थी. शिकायतकर्ता श्याम सिंह गुर्जर भी अजय सिंह गुर्जर के गांव शनीचरा घाटी का ही रहने वाला है. उसके साथ हाल ही में आरक्षक अजय सिंह का विवाद हो गया था.
![Youth recruited from Vyapam scam arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-arakshak-stf-dry-pkg-7206787_03062022225358_0306f_1654277038_893.jpeg)
एसटीएफ ने 30 मई को केस दर्ज किया : इसके बाद श्याम सिंह गुर्जर ने भोपाल में मामले शिकायत की. शुरुआती जाँच के बाद भोपाल एसटीएफ़ ने 30 मई को मामला दर्ज कर लिया था और शुक्रवार शाम अचानक गोहद चौराहा थाना पहुँच कर आरोपी को गिरफ़्तार कर साथ में भोपाल के कर रवाना हो गयी.
Fraud in Indore : वाशिंगटन से एमबीबीएस कराने के नाम पर स्टूडेंट्स से ढाई करोड़ ठगे, ठग गिरफ्तार
इन दिनों सुर्ख़ियों में गोहद चौराहा थाना : ग़ौरतलब है की इन दिनों गोहद चौराहा थाना पुलिस काफ़ी सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दो दिन पहले गोहद चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया भी गाज गिरी थी, उन्हें तीन साल पहले कैलारस में पदस्थापन के दौरान एक नाबालिग की हत्या की जाँच मामले में घोर लापरवाही का दोषी मानते हुए चम्बल आईजी ने 5 साल के लिए निरीक्षक पद से पदावनति (demotion) करते हुए उपनिरीक्षक बना दिया है. (Youth recruited from Vyapam scam arrested) (Accused made a forgery in Vyapam Exam)