भिंड। सैनिक स्कूल की सौगात जल्द ही जिले को मिलने वाली है, लेकिन जिला मुख्यालय की जगह मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिक स्कूल को जगह देने पर इस मुद्दे का राजनीतिक विरोध शुरू हो चुका है. भिंड में तो अब पोस्टर वॉर जारी है. आज कांग्रेस की युवा इकाई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहरभर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय के खिलाफ धोखेबाज लिखे पुत्रों को शहर भर में चर्चा कर विरोध प्रदर्शन किया है.
दरअसल भिंड जिले में रीवा के बाद प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल बनने जा रहा है, जिसकी लागत करीब 100 करोड रुपए बताई जा रही है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही सैनिक स्कूल सुर्खियों में है वजह है बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 21 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का निर्माण कराना, सामाजिक संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था अब कांग्रेसी एक विरोध में कूद पड़ी है. युवा कांग्रेस ने सैनिक स्कूल जिला मुख्यालय के आसपास बनवाने की मांग को लेकर पोस्टर वॉर के द्वारा आंदोलन की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोकसभा सांसद संध्या राय को धोखेबाज बताते हुए पोस्टर चिपकाए हैं.
कांग्रेस की मांग है कि सैनिक स्कूल मालनपुर में बनाया जाता है तो इसका लाभ ग्वालियर और मुरैना क्षेत्रों को होगा. भिंड जिले का नाम महज कागजी खानापूर्ति के लिए रह जाएगा साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण के चलते सेना में जाने वाले छात्रों की सेहत से खिलवाड़ भी होगा, युवा कांग्रेस का विरोध भी इस कारण था कि पहले भी भिंड के साथ धोखा हो चुका है. भिंड के नाम पर मालनपुर में इंडस्ट्रीज लगाई गई इसका लाभ 40 साल बाद भी बैंड को नहीं मिल रहा है, ग्वालियर के पास होने के चलते पूरा ग्वालियर इसका लाभ लेता है. एक बार फिर सैनिक स्कूल ग्वालियर के नजदीक ले जाने पर भिंड को कोई फायदा नहीं होने वाला.
बता दें, भिंड शहर में युवा कांग्रेस के सैकड़ों युवाओं ने इकट्ठा होकर पहले तो सिंधिया और भिण्ड सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और शहर भर में पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं.