भिंड। एक ओर जहां लॉकडाउन के जरिए कोरोना महामारी पर नियंत्रण का प्रयास जारी है, लेकिन भिंड जिले में इस लॉकडाउन ने एक युवक की जान ले ली है. जिले का एक युवक शराब पीने का आदी था और शराब न मिलने पर उसने घटिया क्वालिटी की शराब पीना शुरू कर दी थी. जिसकी वजह से उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हो रहा था, जिसके बाद परेशान युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक भिंड के देहात थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले युवक राघवेंद्र सिंह सेंगर ने शराब की लत की वजह से घटिया क्वालिटी की शराब पीना शुरु कर दिया था. जिसकी वजह से आए दिन पत्नी से उसका झगड़ा भी हो रहा था. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे अचानक बंदूक की आवाज सुनकर जब घरवाले उसके कमरे में पहुंचे तो मृतक की पत्नी ने, बताया कि राघवेंद्र ने खुद को गोली मार ली है. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच में घटना की वजह का खुलासा हो सकेगा.