ETV Bharat / state

भिंड में सैनिक स्कूल की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, फूंका BJP का पुतला - BJP effigy burnt in bhind

भिंड जिले में सैनिक स्कूल निर्माण को लेकर विरोध तेज हो गया है, जिसको लेकर युवाओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान युवाओं ने चेतावनी देकर ग्वालियर में आयोजित होने वाले बीजेपी के सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे सीएम को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

Youth burnt effigy of BJP
युवाओं ने बीजेपी का फूंका पुतला
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:32 PM IST

भिंड। जिलेभर में सैनिक स्कूल को लेकर जनता का विरोध जोर पकड़ रहा है, जहां सैनिक स्कूल की मंजूरी कराने के लिए युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. युवाओं की मांग है कि अगर सैनिक स्कूल मालनपुर की जगह जिला मुख्यालय के आसपास नहीं खोला गया, तो वह जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्वालियर में आयोजित होने वाले बीजेपी के सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

Youth burnt effigy of BJP
युवाओं ने बीजेपी का फूंका पुतला

सैनिकों की भूमि माने जाने वाले जिले में लंबे समय से स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी, जिसे हाल ही में मंजूर करते हुए चंबल क्षेत्र के मालनपुर कस्बे में बनाने का फैसला लिया गया. करीब 21 एकड़ भूमि में 100 करोड़ रुपये की लागत से सैनिक स्कूल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन जिला मुख्यालय पर युवाओं ने जमकर विरोध किया.

लगातार प्रदर्शनों के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया गया. वहीं 23 अगस्त यानी रविवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने परेड चौराहे पर इकट्ठा होकर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय पर बनाने की मांग की गई.

इन युवाओं की मांग है कि मालनपुर पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र है, जो ग्वालियर की सीमा से लगा हुआ है. इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल बनने पर ग्वालियर और मुरैना जिले को फायदा होगा. इसलिए जिला मुख्यालय पर या उसके आसपास सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाए.

भिंड। जिलेभर में सैनिक स्कूल को लेकर जनता का विरोध जोर पकड़ रहा है, जहां सैनिक स्कूल की मंजूरी कराने के लिए युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. युवाओं की मांग है कि अगर सैनिक स्कूल मालनपुर की जगह जिला मुख्यालय के आसपास नहीं खोला गया, तो वह जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्वालियर में आयोजित होने वाले बीजेपी के सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

Youth burnt effigy of BJP
युवाओं ने बीजेपी का फूंका पुतला

सैनिकों की भूमि माने जाने वाले जिले में लंबे समय से स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी, जिसे हाल ही में मंजूर करते हुए चंबल क्षेत्र के मालनपुर कस्बे में बनाने का फैसला लिया गया. करीब 21 एकड़ भूमि में 100 करोड़ रुपये की लागत से सैनिक स्कूल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन जिला मुख्यालय पर युवाओं ने जमकर विरोध किया.

लगातार प्रदर्शनों के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया गया. वहीं 23 अगस्त यानी रविवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने परेड चौराहे पर इकट्ठा होकर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय पर बनाने की मांग की गई.

इन युवाओं की मांग है कि मालनपुर पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र है, जो ग्वालियर की सीमा से लगा हुआ है. इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल बनने पर ग्वालियर और मुरैना जिले को फायदा होगा. इसलिए जिला मुख्यालय पर या उसके आसपास सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.