भिंड। भिंड में युवतियों को छेड़ रहे एक मनचले की लोगों ने जमकर खातिरदारी की. दोनों जब युवतियों से बदतमीजी की, तो उन्होंने शोर मचा दिया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां एक आरोपी मौके से भाग निकला, तो एक लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी भीड़ ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना भिंड के हाउसिंग कॉलोनी इलाके की है. रविवार रात करीब 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली दो युवतियां बाजार से लौट रही थीं, इसी दौरान नशे में धुत 2 मनचलों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. दोनों लड़कों को धक्का देकर शोर मचाते हुए वे घर की तरफ भागीं. उनकी आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई.
बस फिर क्या था पकड़े गए लड़के की भीड़ ने जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में थे, जिनमें से पकड़े गए युवक का नाम अक्कू रजक बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.