भिंड। भिंड के अमायन थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरोप है कि बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टर निकलवाने पहुंचे ट्रैक्टर मालिकों पर रेत कंपनी के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. खुद SP ने इस केस की कमान सम्भाली है.
रेत कंपनी के लोगों पर फायरिंग का आरोप
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात अमायन थाना क्षेत्र के गहेली में कुछ से ट्रैक्टर चालक बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर ले जा रहे थे. वहीं नाके पर मौजूद रेत कंपनी के लोगों ने उन्हें निकलने से रोक दिया. मौके पर मालिक ट्रैक्टर निकलवाने पहुंचे तो विवाद हुआ और बोलेरो कार से आए कंपनी के लोगों ने उन पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी.
घटना में युवक की मौत
इस पूरे घटना में रॉकी गुर्जर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं एक अन्य युवक समरथ तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.
भिंड में सड़क हादसा: वैन में सवार चार की मौत, सात घायल
11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
SP के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. ताजा जानकारी के मुताबिक मामले में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है. बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई न होने से ही दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.