भिंड। अनदेखी से परेशान वीरेंद्र नगर के निवासियों ने नगर पालिका परिसर का घेराव कर तालाबंदी कर दी. धरने पर बैठे रहवासियों का कहना है कि वार्ड में कई जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस के समझाने और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद मामला शांत हुआ.
रहवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि वार्ड में सालों से गंदगी जमा है, नालियां जाम होने से जगह-जगह पानी भरा हुआ है. हालात यह है कि लोग सड़कों पर पैदल तक नहीं चल सकते हैं, जिसे लेकर नगर पालिका में कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लगातार परेशानी का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि मामले को लेकर जब सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने समय नहीं होने की बात की. इससे आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया. लोगों ने नगरपालिका परिसर के दोनों दरवाजों पर तालाबंदी कर दी.