भिंड। अजनार रोड ग्राम श्यामपुरा पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंबे में जा टकराए, जिससे ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें एक मजदूर दब कर घायल हो गया.
आपको बता दें कि जिले के लहार अजनार रोड के ग्राम श्यामपुरा के पास रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली खंती में चला गया और लहार मंड्यापुरा निवासी मजदूर करू कुशवाह पुत्र गुटई कुशवाह उम्र 42 वर्ष घायल हो गए, जिसे 100 डायल सेवा की मदद से लहार सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रिफर कर दिया गया है.