भिंड। मालनपुर स्थित मोंडेलेज कैडबरी फैक्ट्री में एक युवक जो आगरा से आया था, उसे फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना जांच कराए फैक्ट्री में आमद दी, ना ही उसे क्वारेंटाइन कराया गया है. जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर श्रमिक परेशान हैं.
इसी कारण से कई मजदूर फैक्ट्री में नहीं गए और वह गेट के बाहर बैठ गए. साथ ही मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा जो श्रमिक काम पर लगे हुए हैं, उनको अलग से पैसा मिलता है. जबकि हमें भी बोला गया था कि अलग से पैसा मिलेगा लेकिन आज तक कोई पैसा नहीं दिया गया है.
मेडिकल जांच भी हमें अपने पैसों से करानी पड़ रही है. इससे परिवार को भी परेशान होना पड़ता है. उन्होंने मांग की जो युवक आगरा से आया है, उसको जांच कराकर ही फैक्ट्री में आमद दी जाए, जिससे हम सभी सुरक्षित रहें.