भिंड। पिपरी गांव में आपसी रंजिश के चलते एक महिला को सरेराह गोली मारने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
दरअसल भिंड के पिपरी गांव में आपसी रंजिश के चलते 2 लोगों ने एक महिला को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गांव के दबंग लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर पहले महिला के बेटे से मारपीट की. उसके बाद सरेआम फायरिंग कर दी, जिससे गोली महिला को लग गई.
महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.