भिंड। जिले के गोहद में तहसील कार्यालय के एक चौकीदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की असली वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मृतक चौकीदार का नाम अरुण बाथम बताया जा रहा है. अरुण तहसील कार्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. बीती रात अरुण ड्यूटी पर पहुंचा था, लेकिन सुबह जब दूसरा चौकीदार ड्यूटी करने पहुंचा तो देखा कि अरुण का शव पंखे से लटका हुआ है. दूसरे चौकीदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अरुण के परिजनों ने बताया के जब अरुण ड्यूटी पर गया था तक ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे वो ऐसा कदम उठाता. अरुण के पड़ोसियों का कहना है कि अरुण कर्ज को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था.