Valentine Day 2023: फरवरी का महीना शुरू होते ही प्यार करने वाले जोड़ो के लिए मोहब्बत की बहार लाता है. प्रेमियों को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन कई ऐसे भी प्रेमी हैं जो किसी को पसंद तो करते हैं लेकिन उससे अब तक अपने प्यार का इजहार कर पाए हैं क्यूंकि शायद ये समझ नहीं आता कि किस तरह आपने दिल को बात कहें या किस तोहफे के साथ अपने प्यार को प्रपोज करें. ज्योतिष के अनुसार हर राशि के जातकों को कुछ खास पसंद होता है उस पसंद का ध्यान रख कर आप अगर पहल करें तो सफलता मिल सकती है. आइए जानते किस तरह शुरू हो सकती है आपकी लव स्टोरी.
आपके क्रश की राशि के अनुसार
मेष: जिसे आप चाहते हैं वह अगर मेष राशि का जातक है तो आपको कुछ मीठा गिफ्ट कर आपने प्यार का इजहार करना चाहिए, क्यूंकि इस राशि की जातकों को मीठा बहुत पसंद होता है. खासकर मिठाई या चॉकलेट होंगे वे कभी ना नहीं कह पाते हैं. आप चॉकलेट के साथ अगर अपने दिल की बात का इजहार करेंगे तो आपके दिल की मुराद पूरी हो सकती है.
वृषभ: जिसे आप चाहते हैं अगर वह वृषभ राशि का जातक है तो उसे मीठा खाना पसंद होगा. ऐसे में चॉकलेट के साथ स्ट्रॉबेरी गिफ्ट कर आपने दिल की बताएं. इस तरह से इजहार लव स्टोरी शुरू करा सकता है.
मिथुन: इस राशि के जातकों को थोड़ा लापरवाह होते हैं लेकिन दिल के बहुत एक और सॉफ्ट होते हैं. उन्हें चॉकलेट कुछ ज्यादा ही पसंद होती है, आप जिसे पसंद करते हैं अगर वह मिथुन राशि का जातक है तो उनसे अपने दिल की बात कहते समय अलग-अलग प्रकार की चॉकलेट जरूर गिफ्ट करें.
कर्क: इस राशि के जातकों का स्वभाव थोड़ा हटकर होता है ये रिश्तों के प्रति अधिक गंभीर होते हैं खास कर प्रेम संबंधों को लेकर. अगर आपका प्यार इस राशि का जातक है तो अपने दिल की बताने से पहले उन्हें मीठा या चॉकलेट जरूर खिलाएं.
सिंह: आत्मविश्वास, साहस, खुशमिजाज और रोमांस इस राशि के जातकों के स्वभाव में शामिल हैं. दूसरों से अगर गोहद मिले तो उन्हें बेहद खुशी होती है. अगर आप भी इस राशि के जातक से अपना दिल लगा है तो अपने प्यार का इजहार चॉकलेट और तोहफे के साथ करना ना भूलें.
कन्या: जिससे आपको मोहब्बत है अगर वह कन्या राशि का जातक है तो अपने प्यार को पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. वैसे तो इस राशि के जातक हेल्पिंग हैंड यानि किसी की भी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन, इनका भरोसा आसानी से नहीं पाया जा सकता. ऐसे में इनका भरोसा जीतकर इन्हें अपना बनाया जा सकता है.
तुला: माना जाता है कि अकेला महसूस करें तो फूलों के पास जाना अच्छा अनुभव कराता है. कुछ ऐसा ही तुला राशि के जातकों के साथ होता है. इस राशि के लोग अकेले नही रह सकते उन्हें अकेलापन अच्छा नहीं लगता हैं इसलिए जब इस राशि के जातक से मोहब्बत का इजहार करना हो तो साथ में फूल का गुलदस्ता जरूर लेकर जाएं.
वृश्चिक: थोड़ा मूड़ी थोड़ा डिमांडिंग लेकिन रोमांस में बहुत आगे, कुछ ऐसा ही नेचर वृश्चिक राशि के जातकों का होता है. इनकी डिमांड फहरिस्त जरा लंबी हो सकती है. ये मानकर कर चलिए इस राशि के प्रेमी या प्रियतमा को प्रपोज कर रहे हैं तो हमेशा तोहफों के साथ अपने प्यार को बयां करें.
धनु: इस राशि के जातक टेक्नॉलजी, गैजेट्स और बाजार में आने वाली नई चीजो के शौकीन होते हैं. ऐसे में आपका प्यार भी अगर इस राशि का जातक है तो ऐसे ही किसी गिफ्ट के साथ प्रोपोज करना आपको सफलता दिला सकता है.
मकर: स्वभाव से थोड़े जिद्दी लेकिन प्रेम के मामले में बहुत सच्चे और अच्छे माने जाते हैं मेक राशि के जातक इसलिए जब इस राशि के प्रियतम या प्रियतमा से अपने दिल की बात कहें तो थोड़ा रोमांटिक लहजे में गुलाबी नोटपैड पर अपनी भावनाएं व्यक्त करें.
Happy Propose Day 2023: ऐसे भेजें प्यार का पैगाम, फेसबुक या व्हाट्सएप के जरिए करें इश्क का इजहार
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को सफर करना घूमना फिरना बहुत पसंद होता है. ये स्वभाव से थोड़े शर्मीले होते हैं लेकिन इन्हें पाने के लिए आपको अपनी मेहनत और सच्चाई से उनका दिल जीतना होगा. तभी आपका प्यार सफल हो सकेगा.
मीन: इस राशि के लोग प्रकृति से बहुत प्यार करते हैं. ये दिल से कोमल स्वभाव के दयालु प्रवृति के होते हैं. जब इस राशि के जातक को प्रपोज करें तो प्रकृति से जुड़ी हुई कोई चीज तौहफे में दें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों से मिली जानकारी के आधार पर है. ETV भारत इनके पूर्ण सत्य होने का दावा नही करता है.