ETV Bharat / state

दंदरौआ धाम पहुंचे मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अंचल में खाद किल्लत और लम्पी वायरस पर दिया बयान - एमपी खाद की किल्लत

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के दो राज्य मंत्री ओपीएस कुशवाह और भारत सिंह कुशवाह के साथ भिंड जिले के प्रवास पर रहे. वे यहां दंदरौआ धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खाद की किल्लत और लम्पी वाइरस से निपटने की रणनीति पर चर्चा की. union agriculture minister visit dandroua dham, tomar statement on shortage of fertilizers, shortage of fertilizers in mp

union agriculture minister visit dandroua dham
ददंरौआ धाम पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 7:48 PM IST

भिंड। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को भिंड जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक दंदरौआ धाम पहुंचे, वे यहां संत निवास भूमि एवं शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह और नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने मीडिया स चर्चा करते हुए बताया कि दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज ने कहा था की इस कार्यक्रम में आना ही है, इसलिए उनके आदेश का पालन करते हुए यहां आए हैं. union agriculture minister visit dandroua dham, tomar statement on shortage of fertilizers

देश में खाद की किल्लत नहीं, सामंजस्य बैठाएं किसान: वहीं चम्बल अंचल के किसानों को खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. अगर भिंड के किसान और प्रशासन मिलकर व्यवस्था करेंगे तो जिले के हर किसान को खाद उपलब्ध हो जाएगी. इतनी व्यवस्था प्रधानमंत्री ने कर के रखी है. उन्होंने कहा की भिंड, मुरैना, ग्वालियर के सभी किसानों को कहना चाहता हूं कि अगर आज खाद की रैक आती है तो हो सकता है कि कुछ किसान छूट जाएं, लेकिन अगले दिन दूसरी रैक आएगी तो उनको भी खाद उपलब्ध होगा. उसका इंतजार कीजिए लेकिन खाद की कहीं कोई कमी देश में नहीं है.

ददंरौआ धाम पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

MP Politics : ब्लाउज पर मां दुर्गा की तस्वीर, BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा Congress के निशाने पर, पत्नी सहित सार्वजनिक माफी मांगें

आईसीआर ने इजाद कर ली लम्पी की वैक्सीन, हर महीने मिलेंगे एक करोड़ डोज़: लम्पी वाइरस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने उस दौर में भी स्वदेशी टीका बनाया और 200 करोड़ लोगों को मुफ्त में लगवाया. ठीक वैसे ही किसान चिंता ना करें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आधीन आईसीएआर रिसर्च इन्स्टिट्यूट ने लम्पी वाइरस का टीका इजाद कर लिया है और उसके व्यवसायीकरण करने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. जल्द ही वह 1 करोड़ डोज प्रतिमाह की उपलब्धता से मिलना प्रारम्भ हो रहा है. (union agriculture minister visit dandroua dham) (tomar statement on shortage of fertilizers) (shortage of fertilizers in mp)

भिंड। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को भिंड जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक दंदरौआ धाम पहुंचे, वे यहां संत निवास भूमि एवं शिला पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह और नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने मीडिया स चर्चा करते हुए बताया कि दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज ने कहा था की इस कार्यक्रम में आना ही है, इसलिए उनके आदेश का पालन करते हुए यहां आए हैं. union agriculture minister visit dandroua dham, tomar statement on shortage of fertilizers

देश में खाद की किल्लत नहीं, सामंजस्य बैठाएं किसान: वहीं चम्बल अंचल के किसानों को खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. अगर भिंड के किसान और प्रशासन मिलकर व्यवस्था करेंगे तो जिले के हर किसान को खाद उपलब्ध हो जाएगी. इतनी व्यवस्था प्रधानमंत्री ने कर के रखी है. उन्होंने कहा की भिंड, मुरैना, ग्वालियर के सभी किसानों को कहना चाहता हूं कि अगर आज खाद की रैक आती है तो हो सकता है कि कुछ किसान छूट जाएं, लेकिन अगले दिन दूसरी रैक आएगी तो उनको भी खाद उपलब्ध होगा. उसका इंतजार कीजिए लेकिन खाद की कहीं कोई कमी देश में नहीं है.

ददंरौआ धाम पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

MP Politics : ब्लाउज पर मां दुर्गा की तस्वीर, BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा Congress के निशाने पर, पत्नी सहित सार्वजनिक माफी मांगें

आईसीआर ने इजाद कर ली लम्पी की वैक्सीन, हर महीने मिलेंगे एक करोड़ डोज़: लम्पी वाइरस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने उस दौर में भी स्वदेशी टीका बनाया और 200 करोड़ लोगों को मुफ्त में लगवाया. ठीक वैसे ही किसान चिंता ना करें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आधीन आईसीएआर रिसर्च इन्स्टिट्यूट ने लम्पी वाइरस का टीका इजाद कर लिया है और उसके व्यवसायीकरण करने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. जल्द ही वह 1 करोड़ डोज प्रतिमाह की उपलब्धता से मिलना प्रारम्भ हो रहा है. (union agriculture minister visit dandroua dham) (tomar statement on shortage of fertilizers) (shortage of fertilizers in mp)

Last Updated : Oct 4, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.