भिंड। कोरोना वायरस के चलते बालक छात्रावास लहार को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें कई संदिग्ध मरीजों को रखा गया है. साथ ही बाहर से आए कई श्रमिकों को भी यहीं रखा गया है. मुंबई से आए दो युवकों को भी यहीं क्वॉरेंटाइन किया गया था.
लेकिन दोनों युवक मौका पाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गए हैं. भागने वाले युवक जिले के जैतपुरा और चोरई गांव के निवासी बाताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है.