इंदौर: शहर के जूनी क्षेत्र में बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला और उनके बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी 10 आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सर्चिंग कर रही हैं. इस मामले में अब मानव अधिकार भी सक्रिय हो गया है. आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. इंदौर पुलिस कमिश्नर से इस मामले में 3 हफ्ते में जवाब मांगा गया है.
इंदौर में बीजेपी के दो पार्षदों के बीच विवाद
गौरतलब है कि इंदौर में बीजेपी के दो पार्षदों के बीच बीते दिनों विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा रही है. इस मामले को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संज्ञान में लिया है. सीएम के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस सख्त है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापे मार रही है. बता दें कि हमलावरों ने बीजेपी पार्षद के बेटे के साथ मारपीट भी की थी और उसके कपड़े उतार कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. हमला कराने का आरोप एमआईसी मेंबर पर है, जोकि खुद बीजेपी पार्षद हैं.
- इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच क्यों छिड़ी 'जंग', तोड़फोड़ पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- इंदौर दो बीजेपी पार्षदों में 'जंग', घर पर बदमाशों का हमला, बेटे को चाकू मारा
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस मामले में एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है "सीसीटीवी सहित अन्य सबूत जुटा लिए गए हैं, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछा जा रहा है कि किसके कहने पर बीजेपी पार्षद के घर पर हमला किया. आरोपियों की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है कि वे हमले के दौरान किसके संपर्क में थे. अलग-अलग पुलिस टीमें फरार बदमाशों की तलाश कर रही हैं."