भिंड। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पाने के लिए भिंड जिला जनपद सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई, जिसमें चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर ने 2 और 3 जुलाई को जिले में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी है. इसके साथ ही 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को जिले भर में टोटल लॉकडाउन रहेगा.
ये भी पढ़ें- आज होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों को मिल सकता है मौका
इसके अलावा बैठक में 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया था, जिस पर अपनी सहमति जताते हुए चंबल कमिश्नर ने भिंड कलेक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत को आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद कलेक्टर ने बुधवार की रात जिले में गुरुवार और शुक्रवार के पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए.
ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना विस्फोट, 56 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 533
बता दें, जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 254 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 108 मामले हाल ही के 15 दिन के अंदर आए हैं, जिनका इलाज जारी है. फिलहाल 146 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.