ETV Bharat / state

2 और 3 जुलाई को भिंड में रहेगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - bhind

भिंड जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई को जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई, जिसमें चंबल कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल हुए. इस बैठक में मिले निर्देश के बाद जिला कलेक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत ने 2 और 3 जुलाई को जिले में पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं. साथ ही 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को भी टोटल लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.

meeting
बैठक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:49 AM IST

भिंड। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पाने के लिए भिंड जिला जनपद सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई, जिसमें चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर ने 2 और 3 जुलाई को जिले में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी है. इसके साथ ही 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को जिले भर में टोटल लॉकडाउन रहेगा.

भिंड में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी
जिले में पिछले 15 दिनों में 108 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद 1 जुलाई को भिंड जिला प्रबंधन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पहुंचे चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों,आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों और व्यापारियों से चर्चा की और कोरोना संक्रमण को किस तरह रोका जाए, इस पर सबसे सुझाव मांगे. जिस पर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने टोटल लॉकडाउन की राय रखी, इसे देखते हुए चंबल कमिश्नर ने भिंड जिला प्रशासन को 2 और 3 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए. साथ ही पूरी तरह से कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए शनिवार का दिन छोड़कर रविवार और सोमवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- आज होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा बैठक में 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया था, जिस पर अपनी सहमति जताते हुए चंबल कमिश्नर ने भिंड कलेक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत को आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद कलेक्टर ने बुधवार की रात जिले में गुरुवार और शुक्रवार के पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना विस्फोट, 56 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 533
बता दें, जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 254 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 108 मामले हाल ही के 15 दिन के अंदर आए हैं, जिनका इलाज जारी है. फिलहाल 146 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

भिंड। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिस वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पाने के लिए भिंड जिला जनपद सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई, जिसमें चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा शामिल हुए. बैठक में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर ने 2 और 3 जुलाई को जिले में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी है. इसके साथ ही 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को जिले भर में टोटल लॉकडाउन रहेगा.

भिंड में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी
जिले में पिछले 15 दिनों में 108 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद 1 जुलाई को भिंड जिला प्रबंधन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पहुंचे चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों,आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों और व्यापारियों से चर्चा की और कोरोना संक्रमण को किस तरह रोका जाए, इस पर सबसे सुझाव मांगे. जिस पर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने टोटल लॉकडाउन की राय रखी, इसे देखते हुए चंबल कमिश्नर ने भिंड जिला प्रशासन को 2 और 3 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए. साथ ही पूरी तरह से कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए शनिवार का दिन छोड़कर रविवार और सोमवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- आज होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा बैठक में 31 जुलाई तक हर रविवार और सोमवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया था, जिस पर अपनी सहमति जताते हुए चंबल कमिश्नर ने भिंड कलेक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत को आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद कलेक्टर ने बुधवार की रात जिले में गुरुवार और शुक्रवार के पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना विस्फोट, 56 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 533
बता दें, जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 254 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 108 मामले हाल ही के 15 दिन के अंदर आए हैं, जिनका इलाज जारी है. फिलहाल 146 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.