भिंड। जिले के गोहद में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 15 हो गयी है. जिले से कुल 81 सैम्पल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए थे, जिनमे गोहद में मिले तीन मरीज के अलावा सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सीएमएचओ ने बताया कि सैंपल लेने के साथ ही पॉजिटिव आए मरीजों को पहले से ही गोहद स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट मिलने के साथ ही तीनों मरीजों को गोहद से भिंड जिला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कराया गया है. साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन भी प्रशासन ने शुरू कर दी है.
81 सैम्पल में से भिंड जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों में शुरुआती दिनों में मिले 2 कोरोना मरीजों के सैम्पल भी दोबारा भेजे गए थे, जिनमें पहले पॉजिटिव रहे रवि और प्रदीप नाम के युवकों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.