भिंड। जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उमरी थाना क्षेत्र के बेवली गांव का है. यहां चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
बताया जा रहा है कि चोरी की घटना परिवारवालों को तब पता चली, जब उन्होंने सुबह कमरा खोला. कमरे में चारों तरफ फैले सामान को देखकर उनके होश उड़ गये. परिजनों का कहना है कि चोर कमरे में रखे संदूक और सूटकेस चुरा ले गए. वहीं जब छानबीन की गई, तो पता चला कि घर के पीछे 5 किलोमीटर दूर खेत में संदूक और सूटकेस खुले पड़े थे, जिसमें से गहने लेकर चोर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.