भिंड। एक तरफ दुनिया सहित भारत में कोरोना वायरस के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं भिंड जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. भिंड कलेक्टर ने शहर में अवैध मीट मंडी को पहले ही बंद करवा दिया है, साथ ही कलेक्टर और एसपी के साथ नगरपालिका अमले ने नगर की मीट मंडी में पहुंच कर दुकानों से सामान हटाने की कार्रवाई की है.
कलेक्टर ने कहा कि, परिवार की सुरक्षा के लिए मुर्गी, अंडे, पक्षियों की बिक्री और परिवहन न करें. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 3 महीने तक आदेश का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही यदि कोई पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो उसे लोग खुद उठाने की कोशिश ना करें तुरंत इसकी जानकारी नगरपालिका अधिकारियों को दें. क्योंकि यह बर्ड फ्लू वायरस एक से दूसरे में फैलता है, जो कि इंसानों को भी निशाना बना सकता है. ऐसे में हमें हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए.
दुकानदारों के सामने खड़ी हुई रोजगार की समस्या
कलेक्टर ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि व्यापार से ज्यादा जीवन जरूरी है. हालांकि आर्थिक नुकसान का आंकलन कराने की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कि व्यापारी का जितना नुकसान हुआ उसे प्रावधान के हिसाब से मुआवजा दिलाया जा सके.
बता दें कि, 15 मार्च को भिंड जिले के मेहगांव इलाके में एक साथ 500 मुर्गियां मृत पाई गईं थीं. कई जगह पर पक्षियों के भी मरने की सूचना प्रशासन को मिली थी. मुर्गियों के सैंपल भोपाल भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.