ETV Bharat / state

भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल, 8 पनडुब्बी मशीनें नष्ट, माफिया फरार - भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल

भिंड जिला प्रशासन के अफसर अमायन थाना क्षेत्र सांदूरी और लहार थाना क्षेत्र की मटियावली रेत खदान पर अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचे. इन दोनों(bhind submarine destroyed illegal mining) रेत खदानों पर छह से अधिक पनडुब्बियां मिली. (bhind illegal sand mining )जिन्हें आग लगाकर नष्ट कर दिया गया.

bhind sand mafia
भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:09 PM IST

भिंड। ज़िले में रोक के बावजूद रेत अवैध खनन और ईटीवी भारत की खबर की एक बार फिर पुष्टि हुई. भिंड पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त दबिश देते हुए लहार और मेहगाँव क्षेत्र को दो रेत खदानों पर 8 पनडुब्बी मशीने ज़ब्त की हैं. आरोपियों के फरार हो जाने पर (bhind submarine destroyed illegal mining) 6 पंडुब्बियों को नष्ट कर दिया गया.

भिंड में रेत का अवैध खनन जोरों पर

अगस्त में भिंड ज़िले में सिंध नदी से रेत खनन और रॉयल्टी पर बेचने को लेकर दिया गया टेंडर सरेंडर होने के बाद से ही ज़िले में रेत खनन पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके ज़िले में रेत का अवैध खनन लगातार जारी है. मंगलवार को ज़िले के एडीएम प्रवीण फ़ुलपगारें, एएसपी कमलेश खरपुसे, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार आरए प्रजापति की टीम भारी पुलिस बल और मायनिंग अधिकारियों के (bhind submarine destroyed illegal mining)) साथ रेत खदानों पर दबिश देने पहुंचे. टीम एक साथ अमायन क्षेत्र के सांदुरी रेत खदान और लहार क्षेत्र में पड़ने वाली मटियावली रेत खदान पहुंची. ये दोनों खदानें एक ही स्थान पर नदी के दोनों किनारों पर स्थित हैं.

प्रशासन ने 8 पनडुब्बियां की नष्ट

पुलिस, प्रशासन और माइनिंग विभाग की इस संयुक्त टीम ने मौक़े से यानी नदी के दोनों किनारों से अवैध खनन करती 8 पनडुब्बी मशीने ज़ब्त की हैं. कार्रवाई से पहले ही माफिया मौक़े से फ़रार हो गए थे. इस लिए टीम ने ज़ब्त पनडुब्बी मशीनों में 6 को आग के हवाले कर दिया और 2 पंडुब्बियों को जेसीबी मशीन की मदद से क्रश कर नष्ट कर दिया.

भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल, 8 पनडुब्बी मशीनें नष्ट, माफिया फरार
एडीएम ने की कार्रवाई की पुष्टि

टीम का नेतृत्व कर रहे अपर कलेक्टर प्रवीण कुमार फ़ुलपगारे ने बताया कि, (bhind sand mafia )हमारे द्वारा इस तरह की कार्रवा लगातार जारी है. जब भी ऐसी कोई सूचना मिलती है हम कार्रवाई के लिए चले जाते हैं. आगे भी इसी तरह कार्रवाई चलती रहेगी. आज हमने 8 पंडुब्बियों को नष्ट कराया है.

MP के शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी पटवारी को पड़ी भारी, SDM ने थमाया नोटिस (Helicopter ride proves costly to Patwari)

कुछ दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले भी पिछले महीने पुलिस ने अमायन क्षेत्र से 4 पनडुब्बियां सिंध का सीना छलनी करती पकड़ी थीं. जिन्हें नष्ट कराया गया था, साथ ही ज़िले में रेत के टेंडर और इस अवैध खनन के खेल पर ईटीवी भारत ने भी पिछले दिनों खबर प्रकाशित की थी. ऐसे में मंगलवार को दोबारा कार्रवाई से ज़िले में अवैध खनन की बात की पुष्टि हो रही है.

भिंड। ज़िले में रोक के बावजूद रेत अवैध खनन और ईटीवी भारत की खबर की एक बार फिर पुष्टि हुई. भिंड पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त दबिश देते हुए लहार और मेहगाँव क्षेत्र को दो रेत खदानों पर 8 पनडुब्बी मशीने ज़ब्त की हैं. आरोपियों के फरार हो जाने पर (bhind submarine destroyed illegal mining) 6 पंडुब्बियों को नष्ट कर दिया गया.

भिंड में रेत का अवैध खनन जोरों पर

अगस्त में भिंड ज़िले में सिंध नदी से रेत खनन और रॉयल्टी पर बेचने को लेकर दिया गया टेंडर सरेंडर होने के बाद से ही ज़िले में रेत खनन पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके ज़िले में रेत का अवैध खनन लगातार जारी है. मंगलवार को ज़िले के एडीएम प्रवीण फ़ुलपगारें, एएसपी कमलेश खरपुसे, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम लहार आरए प्रजापति की टीम भारी पुलिस बल और मायनिंग अधिकारियों के (bhind submarine destroyed illegal mining)) साथ रेत खदानों पर दबिश देने पहुंचे. टीम एक साथ अमायन क्षेत्र के सांदुरी रेत खदान और लहार क्षेत्र में पड़ने वाली मटियावली रेत खदान पहुंची. ये दोनों खदानें एक ही स्थान पर नदी के दोनों किनारों पर स्थित हैं.

प्रशासन ने 8 पनडुब्बियां की नष्ट

पुलिस, प्रशासन और माइनिंग विभाग की इस संयुक्त टीम ने मौक़े से यानी नदी के दोनों किनारों से अवैध खनन करती 8 पनडुब्बी मशीने ज़ब्त की हैं. कार्रवाई से पहले ही माफिया मौक़े से फ़रार हो गए थे. इस लिए टीम ने ज़ब्त पनडुब्बी मशीनों में 6 को आग के हवाले कर दिया और 2 पंडुब्बियों को जेसीबी मशीन की मदद से क्रश कर नष्ट कर दिया.

भिंड में रेत माफिया पर कसी नकेल, 8 पनडुब्बी मशीनें नष्ट, माफिया फरार
एडीएम ने की कार्रवाई की पुष्टि

टीम का नेतृत्व कर रहे अपर कलेक्टर प्रवीण कुमार फ़ुलपगारे ने बताया कि, (bhind sand mafia )हमारे द्वारा इस तरह की कार्रवा लगातार जारी है. जब भी ऐसी कोई सूचना मिलती है हम कार्रवाई के लिए चले जाते हैं. आगे भी इसी तरह कार्रवाई चलती रहेगी. आज हमने 8 पंडुब्बियों को नष्ट कराया है.

MP के शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी पटवारी को पड़ी भारी, SDM ने थमाया नोटिस (Helicopter ride proves costly to Patwari)

कुछ दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले भी पिछले महीने पुलिस ने अमायन क्षेत्र से 4 पनडुब्बियां सिंध का सीना छलनी करती पकड़ी थीं. जिन्हें नष्ट कराया गया था, साथ ही ज़िले में रेत के टेंडर और इस अवैध खनन के खेल पर ईटीवी भारत ने भी पिछले दिनों खबर प्रकाशित की थी. ऐसे में मंगलवार को दोबारा कार्रवाई से ज़िले में अवैध खनन की बात की पुष्टि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.