भिंड। जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में छात्रों ने प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है. तो वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र आए दिन बदतमीजी करते हैं, जिसके चलते उन्होंने उद्दंड छात्रों को मारा. इस रवैए के खिलाफ विद्यालय परिसर में धरने पर बैठे छात्रों ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.
छात्रों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही भोपाल से अतिरिक्त कमिश्नर जवाहर लाल नवोदय विद्यालय पहुंचे. जहां छात्रों ने विद्यालय अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि विद्यालय में किसी तरह की सुविधा नहीं है. यहां तक कि खाना भी अच्छा नहीं मिलता है. छात्रों ने अतिरिक्त कमिश्नर से शिकायत करते हुए प्रिंसिपल पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. शिकायत सुनने के बाद अतिरिक्त कमिश्नर ने छात्रों से धरना खत्म कर खाना खाने के लिए कहा, लेकिन छात्रों ने उनकी नहीं सुनी और प्रिंसिंपल को पद से हटाने की मांग की. जिसके बाद रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा के समझाइश देने पर सभी छात्र खाना खाने के लिए तैयार हुए और थाना प्रभारी के साथ बैठकर देर रात छात्रों ने खाना खाया. वहीं जब इस बारे में प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.