भिंड। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ सीएम शिवराज के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली है.
राजकुमार कुशवाह का मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रभाव है. वे पिछले विधानसभा चुनाव में भी तीसरे स्थान पर थे और 20 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. पिछड़ा वर्ग, नरवरिया समाज और कुशवाह समाज के सशक्त नेताओं में माने जाने वाले राजकुमार कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मेहगांव उपचुनाव में काफी फायदा होगा.
हाल ही में उपचुनाव के समीकरण बनने के बाद केंद्र में हुए महागठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से राजकुमार ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस से मेहगांव सीट RLSP के लिए छोड़ने की मांग की थी और ऐसा न करने पर आगे के लिए स्वतंत्र निर्णय के चेतावनी भी दी थी.
सपा से राजनीति में कदम
राजकुमार कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी से राजनीति में कदम रखा था और लंबे समय तक उससे जुड़े रहे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ज्वाइन की. पिछले कुछ सालों पहले पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन आज कुशवाहा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में आने के बाद डॉ. कुशवाह को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद मिल सकता है.