भिंड। जिले के महंगाव उपचुनाव में आखिरकार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भानु सिंह गुर्जर ने हथियार डालते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि अब उन्हें बीजेपी की ओर से लगातार प्रलोभन और धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर वे जल्द ही चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.
दरअसल मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह गुर्जर ने हेमंत कटारे को समर्थन दे दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि समर्थन देने की बात सामने आने पर उन्हें बीजेपी नेताओं द्वारा प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्हें बीजेपी नेताओं द्वरा कहा जा रहा है कि 15 से 20 लाख रुपए लेकर समर्थन वापस ले लें, ऐसा नहीं करने पर उन्हे धमकियां भी मिल रही हैं, उनसे कहा जा रहा है कि अगर वे समर्थन वापस नहीं लेंगे, तो आने वाले किसी भी अन्य चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
भानु प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने भिंड एसपी से अपनी सुरक्षा के लिए मांग की थी, लेकिन वह भी उन्हें अब तक नहीं दी गई है, ऐसे में यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार बीजेपी को माना जाए, साथ ही उन्होंने मामले की शिकायत जल्द ही चुनाव आयोग से भी करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-मेहगांव में फ्लॉप हुआ बीजेपी का रोड शो, हिस्सा लिए बिना लौटे सीएम शिवराज
बता दें, कि जब भानु प्रताप सिंह गुर्जर से बीजेपी के खिलाफ सबूत मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि वह स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए उनके पास कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है. धमकी या प्रलोभन का कोई सबूत भी वे नहीं दे पाए, लेकिन फिलहाल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को समर्थन देने की खबर से बीजेपी के खेमे में हलचल मच गई है.
गौरतलब है कि भिंड जिले की जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उन सीटों मेहगांव सीट भी शामिल हैं. जो राजनीतिक लिहाज से चंबल अंचल की अहम सीट मानी जाती है. इस सीट पर पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया के इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने ओपीएस भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है. तो कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर दांव लगाया है