भिंड। जिला अस्पताल में शनिवार को समजासेवियों और संघ के कार्यकर्ताओं ने गुलाब देकर डॉक्टर और सभी स्टाफ को फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान समाजसेवियों और संघ कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उनको धन्यवाद दिया.
भिंड में स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी का नतीजा है कि अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज जिले में नही मिला है. इसके बावजूद रोजाना डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ कोरोना संदिग्धों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही तमाम अनजान लोगों की स्क्रीनिंग कर इस महामारी के दौर में अपनी जान खतरें में डाल रहे हैं.
डॉक्टरों के इस समर्पण भावना का सम्मान करते हुए आज भिंड के संघ कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवियों ने जिला अस्पताल में उनको सम्मानित किया. बात दें, कि जिला अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण कोरोना संकट के बीच तमाम प्राइवेट नर्सिंग कर्मी वॉलेंटियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं, जो बिना एक पैसों के स्वेच्छा से अपना योगदान दे रहे हैं.