ETV Bharat / state

भिंड में मिले छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 90 - छह नए कोरोना के मरीज मिले

भिंड जिले में गुरुवार से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के चलते शनिवार को भी जिले में 6 नए कोरोना के मामले सामने आए है.

Bhind
Bhind
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:21 AM IST

भिंड। जिले में शनिवार को आई कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को भी 14 केस और गुरुवार को 9 नए केस मिले थे. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 में मिल रही राहतों का लाभ लोगों को मिले ना मिले लेकिन लगातार इजाफे के साथ भिंड जिले में कोरोना जरूर कोहराम मचा रहा है.

इस महामारी से अब तक जिले में 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं, लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को भेजे सैंपल्स की रिपोर्ट में 6 नए केस सामने आए हैं, यह मरीज अलग-अलग इलाकों से हैं. इनमें 2 मरीज गोहद के वार्ड 18, 1 मरीज गोहद के ऐतपुर गांव, एक मरीज कनाथर अमायन, एक बैजनाथपुरा और एक मरीज मेहगांव के सेन्थरी गांव से है.

यह हालात तीन दिनों से जारी है क्योंकि 3 दिन में यहां 29 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस शुक्रवार को सामने आए थे. जब एक साथ 20 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव थी, लेकिन 14 मरीज नए थे तो वहीं गुरुवार को भी 9 नए मरीज सामने आए थे तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.

फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. वहीं संबंधित इलाकों में भी प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग इन सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का डाटा इकट्ठा करने में जुट गया है.

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 90 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को मिले 14 मरीजों से पहले गुरुवार को भी मरीज पॉजिटिव आए थे, हालांकि 33 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने से एक्टिव केस अब 57 हो गए हैं.

भिंड। जिले में शनिवार को आई कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को भी 14 केस और गुरुवार को 9 नए केस मिले थे. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 में मिल रही राहतों का लाभ लोगों को मिले ना मिले लेकिन लगातार इजाफे के साथ भिंड जिले में कोरोना जरूर कोहराम मचा रहा है.

इस महामारी से अब तक जिले में 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं, लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को भेजे सैंपल्स की रिपोर्ट में 6 नए केस सामने आए हैं, यह मरीज अलग-अलग इलाकों से हैं. इनमें 2 मरीज गोहद के वार्ड 18, 1 मरीज गोहद के ऐतपुर गांव, एक मरीज कनाथर अमायन, एक बैजनाथपुरा और एक मरीज मेहगांव के सेन्थरी गांव से है.

यह हालात तीन दिनों से जारी है क्योंकि 3 दिन में यहां 29 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस शुक्रवार को सामने आए थे. जब एक साथ 20 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव थी, लेकिन 14 मरीज नए थे तो वहीं गुरुवार को भी 9 नए मरीज सामने आए थे तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.

फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. वहीं संबंधित इलाकों में भी प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग इन सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का डाटा इकट्ठा करने में जुट गया है.

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 90 मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को मिले 14 मरीजों से पहले गुरुवार को भी मरीज पॉजिटिव आए थे, हालांकि 33 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने से एक्टिव केस अब 57 हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.