भिंड। ग्रह दशा नक्षत्र में सभी ग्रहों की अपनी मान्यता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष गणना के अनुसार सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं. शुक्र ग्रह भी इनके से एक हैं जिनका राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण होता है. जातक की कुंडली में शुक्र का मज़बूत या कमजोर होना भी बहुत अहम माना जाता है. क्योंकि, कन्या राशि में शुक्र को नीच और मीन राशि में उच्च माना गया. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार शुक्र जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करने वाले, विवाह और संतान सुख देने वाला ग्रह है, जो लगभग 24 से 26 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं.
किस समय मीन राशि प्रवेश करेंगे शुक्र: इस वर्ष 22 जनवरी 2023 को शुक्र का गोचर मकर राशि से कुम्भ में हुआ था और अब आने वाली 15 फरवरी को शुक्र ग्रह कुम्भ से निकलकर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. 15 फरवरी को शुक्र शाम 8 बजकर 12 पर मीन राशि प्रवेश करेंगे, वे मीन के उच्च भाव में संचरण करेंगे. इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की मौज होने वाली है. क्योंकि शुक्र का प्रभाव उन जातकों को सुख समृद्धि एयर धन लाभ दिलाने वाला है. (Shukra Gochar 2023)
मिथुन: इस राशि की कुंडली में शुक्र 10वें भाव में होंगे. जिसके प्रभाव से अचानक धन लाभ का संयोग हैं. नौकरी पेशा जातकों की आय में वृद्धि होगी. प्रमोशन मिलने के भी आसार हैं. करियर में जिसका इंतज़ार था वह तरक्की मिलेगी. व्यापार में भी बढ़ौतरी होगी, नये अवसर मिलेंगे.
कर्क: इस राशि की कुंडली में शुक्र का गोचर सकारात्मक प्रभाव लेकर आ रहा है. क्योंकि शुक्र इस दौरान आपके भव्य स्थान में रहेंगे. आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी में भाग्य का साथ मिलेगा. क्योंकि भाग्य स्थान में पहले से राशि के स्वामी गुरु मौजूद होंगे ऐसे में करियर में नये अवसर मिल सकते हैं. साथ ही बड़ा अवसर आपको सफलता दिला सकता है. लम्बे समय से रुका कार्य पूरा होगा, धन आगमन का भी संयोग बन रहा है.
सिंह: सिंह राशि में शुक्र के प्रभाव से अचानक धन लाभ का योग बन रहा है. पूर्व में किए निवेश पर भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. जातकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और मजबूत होगी. करियर में सफलता के नये आयाम खुलेंगे. प्रेम संबंध मधुर होंगे, अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. विवाह संबंध में बातचीत सफल होगी. लव मैरिज का संयोग भी सफल और प्रबल है.
कन्या: इस राशि में शुक्र सातवें भाव में गोचर करेंगे जिसके प्रभाव से आर्थिक संपन्नता आएगी. जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में बढ़ौतरी हो सकती है दोनों ही तरह से करियर में आय की वृद्धि होगी.
जानिए ढैय्या, साढ़ेसाती और वर्तमान ग्रह गोचर का आपकी राशि पर असर और उपाय
वृश्चिक: इन राशि जातकों की कुंडली भाग्योदय की और इशारा कर रही है छात्र जातकों को मेहनत का प्रतिफल मिलेगा, परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे अगर विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो इसमें भी सफलता मिलने का संयोग है. शुक्र का गोचर आय में वृद्धि भी करेगा साथ ही दाम्पत्य जीवन में ख़ुशहाली आएगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मैला मिलेगा.
कुम्भ: इस राशि के जातकों के परिवार में नई ख़ुशियों का आगमन होगा, संतान प्राप्ति हो सकती है, अविवाहित जातक के विवाह या परिवार के किसी सदस्य की शादी का संयोग बन सकता है. धन दौलत में बढ़ौतरी हो सकती है. अगर प्रॉपर्टी ख़रीद या बेच रहे हैं तो उसमे भी फायदा मिलेगा. जॉब में सम्मान और पैसा दोनों बढ़ेगा. करियर के लिए अनुकूल समय है. नये ऑफर भी मिल सकते हैं.
मीन: जब शुक्र मीन राशि में होते हैं तो वे उच्च स्थान पर होते हैं शुक्र का गोचर मीन में लग्न भाव में होने जा रहा है इसका अर्थ होता है की इस राशि के जातकों का समय बहुत अच्छा होने वाला है. शुक्र के प्रभाव से व्यापारी जातकों को काफ़ी मुनाफा होगा. नया व्यापार शुरू करने के लिए उचित समय रहेगा, सफलता हांसिल करेंगे, कारोबार में बढ़ौतरी होगी. विवाह और दांपत्य जीवन में सुख रहेगा, जिनको अब भी जीवनसाथी का इंतज़ार है उन जातकों को विवाह प्रस्ताव मिलने के भी आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख मान्यताओं, ज्योतिष गणनाओं और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.