ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहा क्राइम, जमीनी विवाद में फिर चली गोली

भिंड के हवलदारपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.

Shooting on land dispute in Bhind again in lockdown
लॉकडाउन में क्राइम
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 12:45 PM IST

भिंड। लॉकडाउन के बावजूद भी भिंड में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भिंड में गोली चलने का मामला सामने आया है, जहां ऊमरी थाना क्षेत्र के हवलदार सिंह पुरा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान लाठी और धारदार हथियारों के साथ ही फायरिंग भी की गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए. वहीं गोली लगने से एक गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

दरअसल हवालदार वीरेंद्र शर्मा का रवि राहुल के परिवार से खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था सोमवार को दोनों पक्षों में फिर तनातनी हुई जिस पर डायल हंड्रेड को बुलाकर दोनों पक्षों को उमरी थाने ले जाया गया. इस बीच में बात से बेखबर पीड़ित वीरेंद्र अपने एक जान पहचान वाले के यहां गया हुआ था जिसकी जानकारी लगते ही आरोपियों ने उसे घेरकर गोली मार दी.

जिसके चलते वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक अन्य शख्स को भी मामूली चोट आई. जानकारी लगने पर आनन-फानन में पुलिस घायलों को लेकर भिंड जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है जिस पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस भी मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

भिंड। लॉकडाउन के बावजूद भी भिंड में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भिंड में गोली चलने का मामला सामने आया है, जहां ऊमरी थाना क्षेत्र के हवलदार सिंह पुरा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान लाठी और धारदार हथियारों के साथ ही फायरिंग भी की गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए. वहीं गोली लगने से एक गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

दरअसल हवालदार वीरेंद्र शर्मा का रवि राहुल के परिवार से खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था सोमवार को दोनों पक्षों में फिर तनातनी हुई जिस पर डायल हंड्रेड को बुलाकर दोनों पक्षों को उमरी थाने ले जाया गया. इस बीच में बात से बेखबर पीड़ित वीरेंद्र अपने एक जान पहचान वाले के यहां गया हुआ था जिसकी जानकारी लगते ही आरोपियों ने उसे घेरकर गोली मार दी.

जिसके चलते वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक अन्य शख्स को भी मामूली चोट आई. जानकारी लगने पर आनन-फानन में पुलिस घायलों को लेकर भिंड जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है जिस पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस भी मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.