ETV Bharat / state

भिंड के मेहगांव में कांग्रेस पर जमकर गरजे शिवराज-महाराज, तोमर ने की सैनिक स्कूल की घोषणा - शिवराज चौहान भिंड दौरा

भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेहगांव की जनता को विकास कार्यों की सौगात दी है.

bhind
मेहगांव में जमकर गरजे शिवराज-सिंधिया
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:21 AM IST

भिंड। जिले के मेहगांव की जनता को कई विकास कार्यों की सौगात मिली है और ये सौगात देने खुद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आए थे, साथ ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया ने जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ पर बरसे सिंधिया-

भिंड के मेहगांव में जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर सरकारी खर्च पर अपने संभावित प्रत्याशी यानी सिंधिया खेमे के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया को समर्थन देने और जनता में चुनावी माहौल बनाने सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मेहगांव की गल्ला मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस दौरान 205 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी गई. जनता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि हमने चाहा था कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र का विकास हो, कायाकल्प हो इसलिए मेहनत की और 34 में से 26 सीटें कांग्रेस की झोली में डालीं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सोचा था क्षेत्र का विकास होगा जो विकास की लकीर शिवराज सिंह छोड़कर गए थे, कांग्रेसी लंबी लकीर खींचेगी, लेकिन लकीर तो खींची लेकिन भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की. उन्होंने आगे कहा कि बार-बार उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भी निवेदन किया, नहर परियोजना के बारे में कहा, चंबल एक्सप्रेस के बारे में कहा, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ वल्लभ भवन से बाहर ही नहीं निकलना चाहते थे.

तोमर ने की सैनिक स्कूल की घोषणा-

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो सीएम शिवराज के साथ भिंड आए थे, उस वक्त सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की गई थी और आखिरकार मध्यप्रदेश में दूसरा सैनिक स्कूल चंबल क्षेत्र के भिंड जिले में ही बनने जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने इसे स्वीकृति दे दी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है. इससे इस क्षेत्र के विकास में काफी योगदान मिलेगा.

नरेंद्र सिंह तोमर

सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को सड़क पर ला दिया-

वहींं आखिर में सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय लगा था कि अब विपक्ष में बैठना होगा, लेकिन कमलनाथ ने वादाखिलाफी की और जब सिंधिया ने कहा वादे पूरे करो तो, बोल दिया कि सड़कों पर उतर जाओ.

सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को ही सड़क पर ला दिया. कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में कर्जमाफ कर देंगे, लेकिन 11 महीने तक कर्जा माफ नहीं किया.

उन्होंने किसानों से वादाखिलाफी की, झूठे सर्टिफिकेट बंटवा दिए, आज बैंक मुझसे पैसा मांग रही हैं, कह रही है कि कमलनाथ ने सर्टिफिकेट बंटवा दिया, अब आप मुख्यमंत्री हैं पैसे आप दें. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ते का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान किसी युवा को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, जब हमने उनसे पूछा था कि बेरोजगारी कैसे मिटाओगे तो हमसे कहा कि हम ट्रेनिंग देंगे, बैंड बजाने की और आखिर में सिंधिया जी ने उनका ही बैंड बजा दिया.

बता दें कि सीएम शिवराज ने हाथ ठेला, सब्जी विक्रेता, नाई समेत अन्य ऐसे सभी वर्ग जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हैं, उन्हें 10 हजार रुपए की सहायता राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा भी की है.

भिंड। जिले के मेहगांव की जनता को कई विकास कार्यों की सौगात मिली है और ये सौगात देने खुद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आए थे, साथ ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया ने जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ पर बरसे सिंधिया-

भिंड के मेहगांव में जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर सरकारी खर्च पर अपने संभावित प्रत्याशी यानी सिंधिया खेमे के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया को समर्थन देने और जनता में चुनावी माहौल बनाने सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मेहगांव की गल्ला मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस दौरान 205 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी गई. जनता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि हमने चाहा था कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र का विकास हो, कायाकल्प हो इसलिए मेहनत की और 34 में से 26 सीटें कांग्रेस की झोली में डालीं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सोचा था क्षेत्र का विकास होगा जो विकास की लकीर शिवराज सिंह छोड़कर गए थे, कांग्रेसी लंबी लकीर खींचेगी, लेकिन लकीर तो खींची लेकिन भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की. उन्होंने आगे कहा कि बार-बार उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भी निवेदन किया, नहर परियोजना के बारे में कहा, चंबल एक्सप्रेस के बारे में कहा, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ वल्लभ भवन से बाहर ही नहीं निकलना चाहते थे.

तोमर ने की सैनिक स्कूल की घोषणा-

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो सीएम शिवराज के साथ भिंड आए थे, उस वक्त सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की गई थी और आखिरकार मध्यप्रदेश में दूसरा सैनिक स्कूल चंबल क्षेत्र के भिंड जिले में ही बनने जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने इसे स्वीकृति दे दी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है. इससे इस क्षेत्र के विकास में काफी योगदान मिलेगा.

नरेंद्र सिंह तोमर

सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को सड़क पर ला दिया-

वहींं आखिर में सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय लगा था कि अब विपक्ष में बैठना होगा, लेकिन कमलनाथ ने वादाखिलाफी की और जब सिंधिया ने कहा वादे पूरे करो तो, बोल दिया कि सड़कों पर उतर जाओ.

सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को ही सड़क पर ला दिया. कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में कर्जमाफ कर देंगे, लेकिन 11 महीने तक कर्जा माफ नहीं किया.

उन्होंने किसानों से वादाखिलाफी की, झूठे सर्टिफिकेट बंटवा दिए, आज बैंक मुझसे पैसा मांग रही हैं, कह रही है कि कमलनाथ ने सर्टिफिकेट बंटवा दिया, अब आप मुख्यमंत्री हैं पैसे आप दें. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ते का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान किसी युवा को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, जब हमने उनसे पूछा था कि बेरोजगारी कैसे मिटाओगे तो हमसे कहा कि हम ट्रेनिंग देंगे, बैंड बजाने की और आखिर में सिंधिया जी ने उनका ही बैंड बजा दिया.

बता दें कि सीएम शिवराज ने हाथ ठेला, सब्जी विक्रेता, नाई समेत अन्य ऐसे सभी वर्ग जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हैं, उन्हें 10 हजार रुपए की सहायता राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.