भिंड। भिंड जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है. बुधवार को जिले में एक बार फिर सात नए मरीज मिले. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि एक साथ 14 मरीज ठीक भी हुए. इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्च कर उनके घर भेज दिया गया है. सभी मरीजों को अगले सात दिनों तक होम क्वारेनटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा था. जिसने जिला प्रशासन के साथ शहर के लोगों की चिंता भी बढ़ गयी. लेकिन इस बीच बुधवार शाम आई संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट एक अच्छी खबर लेकर आई और पहले से अस्पताल में भर्ती पुराने 14 मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिससे प्रशासन ने और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. भिंड जिले में सात नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 964 हो गयी है. हालांकि अब तक 820 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं जबकि 7 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है फिलहाल भिंड जिले में कोरोना के 137 मरीज एक्टिव है.