ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन कराने पर सुरक्षा समिति के जवान पर हमला, हिरासत में आरोपी, दुकान सील

भिंड़ में एक किराना व्यापारी ने लॉकडाउन के नियनों को दरकिनार किया और नगर सुरक्षा समिति के जवान के रोके जाने पर उसपर हमला कर दिया.

Security committee personnel attacked
सुरक्षा समिती के जवान पर हमला
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 1:22 PM IST

भिंड़। एक तरफ डॉक्टर, प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं वहीं सरकार लॉकडाउन कर जनता को बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ लोग लगातार नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भिंड़ से सामने आया है, जहां एक किराना व्यापारी ने ना सिर्फ लॉकडाउन तोड़ा बल्कि रोकने पर नगर सुरक्षा समिति के जवान पर हमला भी कर दिया. हलांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दुकान को सील कर दिया है.

सुरक्षा समिति के जवान पर हमला, हिरासत में आरोपी

मामला भिंड की नामी किराना दुकान घर गृहस्थी स्टोर का है. जिन्होंने सुबह से ही दुकान खोलकर सामान बेचना शुरू कर दिया था. शिकायतें मिलने पर पुलिस की टीम सुबह दुकानदार को समझाइश देकर चली गई, लेकिन उन्होंने फिर दुकान खोले रखी. जिसके बाद पुलिस दोबारा वहां पहुंची, जिसके साथ नगर सुरक्षा समिति का जवान भी था, जैसे ही जवान ने दुकान बंद करने गया वैसे ही दुकान के कर्मचारियों ने शटर में उसका हाथ कुचल दिया.

मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो एसडीएम, तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम और थाना प्रभारी ने दुकान संचालक से बात करने की कोशिश की लेकिन वो बात करने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद लॉकडाउन के उल्लंघन और जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर दिया गया और दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान किराना आपूर्ति के लिए किराना व्यापारियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है, साथ ही उन्हें सिर्फ रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. लेकिन घर गृहस्थी किराना स्टोर सुबह 7 बजे से ही खुल गई. नामी दुकान होने की वजह से हर रोज यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिस पर आज कार्रवाई की गई है.

भिंड़। एक तरफ डॉक्टर, प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं वहीं सरकार लॉकडाउन कर जनता को बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ लोग लगातार नियमों को दरकिनार कर लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भिंड़ से सामने आया है, जहां एक किराना व्यापारी ने ना सिर्फ लॉकडाउन तोड़ा बल्कि रोकने पर नगर सुरक्षा समिति के जवान पर हमला भी कर दिया. हलांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दुकान को सील कर दिया है.

सुरक्षा समिति के जवान पर हमला, हिरासत में आरोपी

मामला भिंड की नामी किराना दुकान घर गृहस्थी स्टोर का है. जिन्होंने सुबह से ही दुकान खोलकर सामान बेचना शुरू कर दिया था. शिकायतें मिलने पर पुलिस की टीम सुबह दुकानदार को समझाइश देकर चली गई, लेकिन उन्होंने फिर दुकान खोले रखी. जिसके बाद पुलिस दोबारा वहां पहुंची, जिसके साथ नगर सुरक्षा समिति का जवान भी था, जैसे ही जवान ने दुकान बंद करने गया वैसे ही दुकान के कर्मचारियों ने शटर में उसका हाथ कुचल दिया.

मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो एसडीएम, तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम और थाना प्रभारी ने दुकान संचालक से बात करने की कोशिश की लेकिन वो बात करने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद लॉकडाउन के उल्लंघन और जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर दिया गया और दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान किराना आपूर्ति के लिए किराना व्यापारियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई है, साथ ही उन्हें सिर्फ रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. लेकिन घर गृहस्थी किराना स्टोर सुबह 7 बजे से ही खुल गई. नामी दुकान होने की वजह से हर रोज यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिस पर आज कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.