ETV Bharat / state

इनको किसी का खौफ नहीं, रेत माफिया ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - खनन माफिया ने की युवक पिटाई

भिंड जिले के रौन थाना इलाके में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें युवक की पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है.

Viral Video
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:17 PM IST

भिंड। रौन थाना क्षेत्र निवसाई कुसमरिया गांव में रेत माफिया ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें युवक की पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है, तो वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत अब तक नहीं की है.

वायरल वीडियो


मामला रेत खदान से जुड़ा हुआ है. जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ तक नहीं है. यहां दिन दहाड़े फायरिंग हो या फिर मारपीट का मामला गुंडे बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है.


जिले में दिन दहाडे़ गोली मारकर युवक की हत्या कर दी जाती है तो कहीं मारपीट की जाती है. ऐसा ही मामला रौन थाना क्षेत्र के निवसाई कुसमरिया गांव का है, जहां रेत माफिया ने एक युवक की पिटाई महज इसलिए कर दी क्योंकि युवक उसके खेत से निकल रहा था. पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने पीड़ित युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिटाई का वीडियो 25 दिसंबर की शाम का है.

इस मामले में जब रौन थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने मारपीट के मामले की शिकायत से इनकार कर दिया.

NOTE: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

भिंड। रौन थाना क्षेत्र निवसाई कुसमरिया गांव में रेत माफिया ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें युवक की पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है, तो वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत अब तक नहीं की है.

वायरल वीडियो


मामला रेत खदान से जुड़ा हुआ है. जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ तक नहीं है. यहां दिन दहाड़े फायरिंग हो या फिर मारपीट का मामला गुंडे बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है.


जिले में दिन दहाडे़ गोली मारकर युवक की हत्या कर दी जाती है तो कहीं मारपीट की जाती है. ऐसा ही मामला रौन थाना क्षेत्र के निवसाई कुसमरिया गांव का है, जहां रेत माफिया ने एक युवक की पिटाई महज इसलिए कर दी क्योंकि युवक उसके खेत से निकल रहा था. पिटाई करने वाले युवक की पत्नी ने पीड़ित युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिटाई का वीडियो 25 दिसंबर की शाम का है.

इस मामले में जब रौन थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने मारपीट के मामले की शिकायत से इनकार कर दिया.

NOTE: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

Intro:भिण्ड के रौन थाना क्षेत्र निवसाई कुसमरिया गांव में युवक की बैरहमी के मारपीट का मामला, मामला रेत खदान से जुडा हुआ है रेत को लेकर भिण्ड जिले में रेत माफिया के होसिले बुलंद है कि रेत माफिया को पुलिस नही है खौफ , भिण्ड जिले में रेत माफियाओं के आगे पुलिस भी नतमस्तक हुई दिन दहाडे गोली बारी से युवक की हत्या कर दी जाती है कही युवक की मारपीट की जाती है ऐसा ही मामला रौन थाना क्षेत्र के निवसाई कुसमरिया गांव का युवक के मारपीट का मामला सामने

मारपीट की विडीयो सोशल मिडिया पर वायरल होने से पुलिस आखिर क्या कारवाई करती है रेत माफिया पर मामला दर्ज कर पाएगी पुलिस , क्या इसी तरह युवक की मारपीट का शिलशिला चलता रहेगा क्या रेत माफिया के गोली से किसी युवक की जान जाती रहेगी । Body:खेत में निकलने के विवाद पर युवक की रेत माफिया ने की पिटाईConclusion:एंकर- भिण्ड के रौन थाना क्षेत्र निवसाई कुसमरिया गांव में युवक की बैरहमी के मारपीट का मामला, मामला रेत खदान से जुडा हुआ है रेत को लेकर भिण्ड जिले में रेत माफिया के होसिले बुलंद है कि रेत माफिया को पुलिस नही है खौफ , भिण्ड जिले में रेत माफियाओं के आगे पुलिस भी नतमस्तक हुई दिन दहाडे गोली बारी से युवक की हत्या कर दी जाती है कही युवक की मारपीट की जाती है ऐसा ही मामला रौन थाना क्षेत्र के निवसाई कुसमरिया गांव का युवक के मारपीट का मामला सामने आया है, खेत में निकलने के विवाद पर युवक की रेत माफिया ने की पिटाई। विष्णु शर्मा की पिटाई। खेत से निकलने पर रोकने पर की दबंगो ने पिटाई। पुलिस ने पिटाई करने वाले दबंगो की पत्नी की फरियाद पर पीड़ित युवक व उसके परिवार पर किया मामला दर्ज। 25 तारीख को शाम को हूई थी युवक की पिटाई। पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।

रौन थाना प्रभारी से बात करना चाहि तो थाना प्रभारी ने कोई भी मामला मारपीट की शिकायत नही आई है
वाइट नही हो पाई सीएम की डूटी में है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.