भिंड। भिंड के अमायन में कुछ दिन पहले रॉकी गुर्जर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. भिंड के अमायन में रेत की रॉयल्टी को लेकर हुए विवाद हुआ था. बिना रॉयल्टी के रेत ले जाते युवक रॉकी गुर्जर की हत्या का मामला भी इसी से जुड़ी है. आरोप है कि 4 मार्च को रॉकी की हत्या हो गयी थी. इस मामले में अमायन पुलिस ने रेत उत्खनन का जिले में ठेका लिए कंपनी के एक स्थाई कर्मचारी सहित तीन और लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. लेकिन पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह की मांग है कि इस मामले में कंपनी के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाए. इसी के तहत बुधवार को जन संघर्ष के बैनर तले पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग ग्वालियर रोड स्थित शारदा टॉकीज पर एकत्रित हुए. जहां से बाइक और कार से रैली के रूप में मेहगांव पहुंचे.
राकेश सिंह ने सरकार पर जमकर बोला हमला
मेहगांव एसडीओपी कार्यालय के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश सिंह ने पावर मैक कंपनी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. पूर्व मंत्री ने कई गंभीर आरोप लगाए. इस मौके पर राम अवतार चौधरी, राकेश यादव बल्लू, राहुल कुशवाह, शैलू दशरथ गुर्जर, नईम खान, अशोक जैन मौजूद थे.