भिंड। जिले में एक बुजुर्ग घायल अवस्था में मिला. जिसे समाजसेवी संतोष चौहान की पहल पर घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है, बता दें कुछ दिनों पहले बुजुर्ग घायल हालत में मिला था, और उसका इलाज जिला अस्पताल में किया गया, लेकिन बिना इलाज के ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
- क्या है पूरा मामला
विगत दिनों दबोह थाना अंतर्गत देवरी तिराहे पर रोड के नारे पेड़ के नीचे घायल अवस्था में अज्ञात व्यक्ति के बैठे होने की जानकारी संतोष चौहान को मिली थी. जानकारी मिलने पर संतोष चौहान पहुंचे थे. ग्रामीणों एवं खेतों पर मौजूद किसानों ने चौहान को बताया था कि यह व्यक्ति 20 दिन से घायल अवस्था में है. ग्रामीणों द्वारा इन्हें खाने-पीने की सामग्री दी जा रही थी, लेकिन खुले आसमान के नीचे बुजुर्ग कड़कड़ाती ठंड में छोड़ दिया गया था, जिसके बाद डायल हंड्रेड द्वारा दबोह चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन वहां इनको एडमिट नहीं किया गया, 2 दिन तक हॉस्पिटल के बाहर ही बैठे रहे जब इस बात की जानकारी जैसे ही समाजसेवी संतोष चौहान को लगी, तत्काल उन्होंने बुजुर्ग को कंबल, गर्म वस्त्र दिए, साथ ही भोजन सामग्री उपलब्ध कराई और डॉ निशांत यादव द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करवाया गया था.