भिंड। शहर में खुलेआम घूम रहे मवेशियों को ठंड से बचाने के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. जिसके चलते नौजवान भारत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मिलकर पशुपालन मंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इन संगठनों की मांग है कि जिले में बढ़ती ठंड से हो रही गायों की मौतों को रोकने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए.साथ ही गौशाला निर्माण होने तक अस्थाई व्यवस्था की जाए.
दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर की गैरमौजूदगी में उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं की मांग है कि शहर में पुराना रेलवे स्टेशन परिसर और उसके पीछे पड़ी सरकारी जमीन पर जब तक गौशाला निर्माण नहीं होता, तब तक इन आवारा मवेशियों को उस जगह पर एक साथ रखने की व्यवस्था की जाए. दोनों संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग 7 दिन के अंदर पूरा नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.